Sunday, June 22, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : सुशासन तिहार अंतर्गत 8 मई कोरकोमा और चैतमा में क्लस्टरवार...

KORBA : सुशासन तिहार अंतर्गत 8 मई कोरकोमा और चैतमा में क्लस्टरवार समाधान शिविर का होगा आयोजन

कोरबा (BCC NEWS 24): सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण अन्तर्गत जिले के विकासखंडों के क्लस्टर ग्रामों में समाधान शिविर आयोजन कर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही प्राप्त आवेदनों के निराकरण की भी जानकारी दी  जा रही है। इसी कड़ी में  8 मई  को कोरबा विकासखंड के ग्राम पंचायत कोरकोमा कलस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत कोरकोमा भुलसीडीह, नकटीखार, बुंदेली, पण्डरीपानी, पतरापाली, गोड़मा, केराकछार, रजगामार, गेरांव, और केरवां हेतु हाई स्कूल भवन कोरकोमा में शिविर आयोजित किया जाएगा। विकासखंड पाली अंतर्गत चैतमा क्लस्टर सम्मिलित ग्राम पंचायत चैतमा,गोपालपुर, मानिकपुर, मांगामार, ईरफ, कांजीपानी, रामाकछार, सपलवा, पहाड़गांव और बारीउमराव हेतु ग्राम पंचायत भवन परिसर चैतमा में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular