Tuesday, December 30, 2025

              KORBA : स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत चारपारा कोहडिया के मुक्तिधाम में सफाई अभियान आयोजित

              कोरबा (BCC NEWS 24): स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आज परियोजना प्रभावित ग्राम चारपारा कोहडिया के मुक्तिधाम में एक विशेष सफाई अभियान आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों तथा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) टीम की सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर क्षेत्रीय वार्ड पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने सभी उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता शपथ दिलाई। इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने और धार्मिक एवं सामुदायिक स्थलों की पवित्रता को सुरक्षित रखने के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना था। सीएसआर गतिविधियों के तहत दो कूड़ादानों का वितरण भी किया गया ताकि कचरे का समुचित पृथक्करण और निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके तथा दीर्घकालिक स्वच्छता प्रयासों को प्रोत्साहन मिल सके।

              राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अनुरूप, एनटीपीसी कोरबा द्वारा 17 मई से 26 मई 2025 तक विभिन्न प्रभावशाली कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है, जिनका उद्देश्य स्वच्छता, सतत विकास और जिम्मेदार कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूकता और सक्रियता को बढ़ावा देना है। चारपारा कोहडिया के मुक्तिधाम में आयोजित यह सफाई अभियान उसी श्रृंखला की एक कड़ी है, जो एनटीपीसी कोरबा की जनसंपर्क और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ग्रामवासियों, स्थानीय नेतृत्व और सीएसआर टीम का यह संयुक्त प्रयास स्वच्छ भारत के राष्ट्रीय दृष्टिकोण में एक सार्थक योगदान है, और यह स्वच्छता, पर्यावरणीय चेतना एवं सामुदायिक विकास के प्रति मजबूत संकल्प को प्रदर्शित करता है। 


                              Hot this week

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गजरथ यात्रा-2025 पुस्तक का किया विमोचन

                              हाथी-मानव द्वंद रोकने में मददगार 6 वनकर्मी हुए सम्मानितरायपुर:...

                              रायपुर : जशपुर जिले के शासकीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने नई पहल

                              मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जिला प्रशासन, एसईसीएल एवं ईडीसीआईएल...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री साय शामिल हुए पेंशनर सम्मेलन में

                              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पेंशनर्स...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार, कुनकुरी और मनोरा में पोषण पुनर्वास केन्द्र का किया शुभारंभ

                              सीएचसी फरसाबहार में निर्माणाधीन श्री सत्य साईं मातृत्व-शिशु चिकित्सालय...

                              Related Articles

                              Popular Categories