Friday, August 29, 2025

KORBA: कोरबा जोन कार्यालय व पम्प हाउस में आयोजित हुए विकसित भारत संकल्प शिविर…

  • सैकड़ों नागरिकों ने प्राप्त की शासन की योजनाओं की जानकारी, योजनाओं से हुए लाभांवित
  • 27 फरवरी को प्रथम पाली में सियान सदन घंटाघर व द्वितीय पाली में रविशंकर जोन कार्यालय में लगेंगे शिविर

कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत आज वार्ड क्र. 11 कोरबा जोन कार्यालय एवं वार्ड क्र. 13 परिवहन नगर पम्प हाउस सामुदायिक भवन में विकसित भारत संकल्प शिविरों के तीसरे चरण का आयोजन किया गया। इन दोनों शिविरों में काफी संख्या में नागरिकों ने पहुंचकर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली तथा योजनाओं के लाभ से लाभांवित हुए। 27 फरवरी को प्रथम पाली में सियान सदन घंटाघर व द्वितीय पाली में रविशंकर जोन कार्यालय में शिविर लगाए जाएंगे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का महत्वाकांक्षी मिशन ’’ विकसित भारत संकल्प यात्रा ’’ के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत तीसरे चरण के शिविरों का आयोजन आज 26 फरवरी से पुनः प्रारंभ किया गया। कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देश में आयोजित किए जा रहे इन शिविरों की कड़ी में आज वार्ड क्र. 11 कोरबा जोन कार्यालय एवं वार्ड क्र. 13 परिवहन नगर पम्प हाउस सामुदायिक भवन में विकसित भारत संकल्प शिविरों के तीसरे चरण का आयोजन किया गया। शिविर में भारत सरकार की जनहितैषी योजनाएं उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पी.एम. स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार कार्ड सीडिंग तथा स्वास्थ्य विभाग आदि के स्टाल स्थापित किए गए थे, इन स्टालों में हजारों की संख्या में नागरिक पहुंचे, योजनाओं की जानकारी ली, साथ ही हितग्राहीगण योजनाओं के लाभ से लाभान्वित भी हुए। शिविर में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के माध्यम से भारत सरकार की विविध जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी आमजन को प्रदान की गई।

इन स्थलों पर विभिन्न तिथियों में लगेंगे शिविर

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर तृतीय चरण के अंतर्गत 27 फरवरी को प्रथम पाली में सियान सदन घंटाघर के पास व द्वितीय पाली में वार्ड क्र. 23 रविशंकर जोन आफिस के पास शिविर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार 28 फरवरी को प्रथम पाली में वार्ड क्र. 36 स्थित मंगल भवन जोन आफिस के पास व द्वितीय पाली में वार्ड क्र. 43 स्थित सामुदायिक भवन में शिविर लगेंगे, वहीं 29 फरवरी को प्रथम पाली में वार्ड क्र. 57 सर्वमंगला जोन कार्यालय के पास शिविर लगाया जाएगा। प्रथम पाली के शिविर का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक तथा द्वितीय पाली के शिविर का समय दोपहर 2.30 बजे से सायं 6.30 बजे तक रहेगा। 



                                    Hot this week

                                    रायपुर : अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं : जीपीएम जिले के पंप संचालकों ने उठाया कदम

                                    सभी पंप संचालकों ने ली रेडक्रॉस की आजीवन सदस्यतारायपुर:...

                                    रायपुर : कांकेर जिले में नया पर्यटन केन्द्र बनकर उभर रहा ‘धारपारूम’

                                    रायपुर: प्राकृतिक सौंदर्य और नैसर्गिक खूबसूरती से परिपूर्ण  कांकेर...

                                    रायपुर : ‘छत्तीसगढ़ की जैव-विविधता और आर्द्रभूमि‘ विषय पर 29 अगस्त को व्याख्यान-सभा

                                    भारतीय लोक प्रशासन संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर का आयोजनरायपुर: भारतीय...

                                    रायपुर : स्व सहायता समूह की महिलाएं बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल

                                    दूसरी महिलाओं के लिए बनी प्रेरणारायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories