Tuesday, August 26, 2025

कोरबा: विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर 05 फरवरी से…

  • नगर निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत आयोजित होंगे 15 शिविर

कोरबा (BCC NEWS 24): प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी मिशन विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत शिविरों का आयोजन 05 फरवरी से 12 फरवरी तक विभिन्न निर्धारित स्थलों पर किया जाएगा, निगम क्षेत्र में कुल 15 शिविर लगाए जाएंगे, जहॉं पर विभिन्न विभागों से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी जाएगी तथा उन्हें योजनाओं से लाभान्वित कराया जाएगा।

कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देशन में नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में 05 फरवरी से 12 फरवरी तक विभिन्न स्थानों में कुल 15 शिविरों का आयोजन विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किया जाना हैं। शिविरों के आयोजन हेतु तिथिवार स्थलों का निर्धारण कर संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी प्रदान की गई है। प्रतिदिन शिविर दो पालियों में आयोजित होंगे, प्रथम पाली का समय सुबह 10 बजे से 02 बजे तक तथा द्वितीय पाली का समय दोपहर 2.30 बजे से 6.30 बजे तक रहेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 05 फरवरी को प्रथम पाली में वार्ड क्र. 05 रानी रोड चौक दुर्गा पण्डाल के पास शिविर लगाया जाएगा, वहीं दूसरी पाली में टी.पी.नगर इंदिरा स्टेडियम वार्ड क्र. 02 में शिविर लगेगा। इसी प्रकार 06 फरवरी को प्रथम पाली में वार्ड क्र. 28 राजेन्द्र प्रसाद नगर दशहरा मैदान व द्वितीय पाली में वार्ड क्र. 25 मुड़ापार बाजार पौनीपसारी स्थल में शिविर लगेगा। 07 फरवरी को प्रथम पाली में वार्ड क्र. 40 उपस्वास्थ्य केन्द्र के सामने व द्वितीय पाली में वार्ड क्र. 43 आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल दर्री में शिविर लगाया जाएगा। 08 फरवरी को प्रथम पाली में वार्ड क्र. 54 दुरपा हाई स्कूल मैदान के पास तथा द्वितीय पाली में वार्ड क्र. 67 बांकीमोंगरा में शिविर लगेगा। इसी प्रकार 09 फरवरी को प्रथम पाली में वार्ड क्र. 16 सामुदायिक भवन चारपारा कोहड़िया एवं द्वितीय पाली में वार्ड क्र. 06 गीतांजलि भवन के पीछे पुराना बस स्टैण्ड कोरबा में शिविर आयोजित होगा। 10 फरवरी को प्रथम पाली में वार्ड क्र. 21 ओपन थियेटर घंटाघर कोरबा एवं द्वितीय पाली में वार्ड क्र. 31 उप स्वास्थ्य केन्द्र दादर चौक के बगल में शिविर लगेगा। 11 फरवरी को प्रथम पाली में वार्ड क्र. 35 रामलीला मैदान बालको एवं द्वितीय पाली में वार्ड क्र. 51 प्रतीक्षा बस स्टैण्ड दर्री में शिविर आयोजित होगा। 12 फरवरी को केवल प्रथम पाली में वार्ड क्र. 60 धरमपुर स्कूल के मैदान में शिविर लगेगा।



                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories