कोरबा (BCC NEWS 24): जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों में भर्ती के लिए आयोजित वॉक इन इंटरव्यू को स्थगित कर दिया गया है। कलेक्टर सह अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल संचालन प्रबंधन समिति कोरबा श्री संजीव झा ने इस संबंध में जरूरी सूचना जारी किये है। वॉक इन इंटरव्यू को अपरिहार्य कारणों से आगामी सूचना पर्यंत स्थगित की गई है। उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक कुल 25 पदों में भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया था। उक्त भर्ती प्रक्रिया को आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है।