KORBA: कोरबा एसपी जितेन्द्र शुक्ला कानून व्यवस्था को लेकर साप्ताहिक निरीक्षण करने सिटी कोतवाली थाना पहुंचे। जहां एसपी के आने से पहले कोतवाली थाना परिसर को अच्छी तरह से सजाया गया। फूलों से लेकर रेड कार्पेट तक बिछाया गया। थाने के अंदर पुलिसकर्मी, शिकायतकर्ता और आरोपी तक के लिए एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है।
एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि 2 महीने से ज्यादा समय से लंबित मामलों पर पुलिस की नजर है। ऐसे मामलों में किस प्रकार की समस्याएं हैं इसे जानने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें संदिग्ध मौत, बच्चों व महिलाओं से जुड़े मामले और मानव तस्करी से संबंधित प्रकरण को शामिल किया गया है।
लंबित शिकायतों पर पुलिस की नजर
एसपी ने बताया कि फरियादियों के लिए एक हेल्थ टैक्स बनाया गया है जहां पहले शिकायतकर्ता पहुंचेंगे और उनकी शिकायत सुन तत्काल निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। लंबित शिकायतों को हल करने के लिए हम शिकायतकर्ता और अनावेदक को बुलवाकर वास्तविक स्थिति की जानकारी हासिल करेंगे।
कोतवाली थाना परिसर को सजाया गया।
पुलिस की चुनौतियां कम करने का प्रयास
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2023 के अंतिम महीने में पुलिस की चुनौतियां कैसे कम हों, इस पर ध्यान दिया जा रहा है। अपराध नियंत्रण के साथ-साथ आपराधिक मामलों की संख्या को कम करने के लिए काम किया जा रहा है, जिसके अच्छे परिणाम जल्द देखने को मिलेंगे।
थाने के अंदर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया।
बता दें कि कानून व्यवस्था से जुड़े विषय पर काम करने के साथ पुलिस इस कोशिश में लगी है कि कामकाज के कुछ तरीके को बदला जाए। इस इरादे से पुलिस थाना और चौकियों का निरीक्षण किया जा रहा है। कोरबा एसपी ने अभियान के तहत कोतवाली का निरीक्षण कर लोगों की शिकायत का भी निवारण किया।