KORBA: कोरबा-चांपा रेलखंड पर सरगबुंदिया के पास एक घटना होते-होते टल गई। यहां यात्री बोगी को छोड़कर रेल का इंजन लगभग आधा किलोमीटर तक आगे बढ़ गया। इससे नाराज यात्रियों ने रेलवे प्रशासन को खरी-खरी सुनाया और हंगामा किया। कोरबा से यात्रियों को लेकर उरगा के रास्ते शिवनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर की ओर जा रही थी।
सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन के पास सिग्नल नहीं होने के कारण गाड़ी लगभग एक घंटे तक खड़ी रही। इसके बाद सिग्नल मिला तो चालक ने गाड़ी को आगे बढ़ाया। कुछ मीटर चलते ही गाड़ी का इंजन बोगी से अलग हो गया और इंजन दौड़ते हुए लगभग आधा किलोमीटर दूर निकल गया। यह देखकर यात्री थोड़ी देर के लिए डर गए। बोगी रूकते ही यात्री ट्रेन से नीचे उतरे और उन्होंने स्टेशन के पास हंगामा किया। घटना के लिए रेल प्रशासन के अधिकारियों को दोषी बताया।
(Bureau Chief, Korba)