KORBA: कोरबा के कृष्णा नगर निवासी ऑटो चालक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शादी के 20 साल बाद भी औलाद नहीं हुआ तो तंग आकर मौत को गले लगा लिया। ऑटो चालक की मौत के बाद के ऑटो संघ ने मदद की। वहीं खुदकुशी मामले की पुलिस जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक ऑटो चालक का नाम राजेश बरेठ है, जिसके परिवार की मदद के लिए कोरबा जिला ऑटो संघ पहुंचा और आर्थिक सहायता मुहैया कराई। विपदा के इस घड़ी में संघ सामने आया और मृतक की पत्नी को अर्थिक सहायता राशि दी। इस महिला का नाम अमृत बाई बरेठ है।
कोरबा में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी ।
संघ के कोषाध्यक्ष ने बताया कि नए कार्यकाल में अब तक 35 सदस्यों के परिवारों को आर्थिक मदद मुहैया कराई गई है। वहीं महिला अमृत बाई ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पति ऑटो चलाकर घर पहुंचे और खाना खाकर दोनों कमरे में सोने चले गए।
ऑटो चालक संघ ने की आर्थिक मदद।
उन्होंने बताया कि सुबह जब उठीं तो उनकी लाश घर के बाहर आंगन में एंगल पर फांसी के फंदे पर देखी। पति ने ऐसा कदम क्यों उठाया ये समझ से परे है। पति की मौत के बाद उसे समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें।