Friday, May 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबालोकसभा चुनाव-2024: छत्तीसगढ़ में अब तक 119.70 करोड़ कैश जब्त, ड्रग्स-शराब और...

लोकसभा चुनाव-2024: छत्तीसगढ़ में अब तक 119.70 करोड़ कैश जब्त, ड्रग्स-शराब और नगद जब्ती में रायपुर अव्वल, वैध दस्तावेज दिखाने पर 1.54 करोड़ की नगदी-सामान रिलीज

रायपुर: लोकसभा चुनाव-2024 की आचार संहिता लगने के बाद छत्तीसगढ़ में अब तक 119.70 करोड़ कैश, शराब, ड्रग्स और सामग्री जब्त किए जा चुके हैं। हवाला कारोबारी, शराब तस्कर, नशे के कारोबारियों और हेरा-फेरी करने वाले लोगों पर 20 एजेंसियों की कार्रवाई जारी है। जिससे लोकसभा चुनाव में प्रलोभन का इस्तेमाल ना हो।

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार, आचार संहिता से पहले और बाद में सबसे ज्यादा कैश, ड्रग्स और शराब में जब्त किया गया है। वहीं, जब्ती के मामले में दूसरे नंबर पर दुर्ग, तीसरे नंबर पर बिलासपुर, चौथे नंबर पर महासमुंद और पांचवे नंबर पर राजनांदगांव है। एजेंसियों ने वैध दस्तावेज दिखाने पर 1.54 करोड़ की नगदी-सामान रिलीज किया।

निर्वाचन आयोग के DCEO अपूर्व प्रियेश टोप्पो।

निर्वाचन आयोग के DCEO अपूर्व प्रियेश टोप्पो।

एजेंसियों ने इन पांच जिलों से जब्त किए पैसे

जिलाकैश (करोड़ में)शराब (लीटर में)ड्रग्स (किलो)ज्वेलरी (किलो)अन्य सामान (किलो)कुल रुपए (करोड़ में)
रायपुर4.456318.04549.76266.3816.3822.34
दुर्ग3.82999.19284.0376.152.447.62
बिलासपुर0.515726.54172.0030.005.836.67
महासमुंद0.393641.54518.4840.843.005.26
राजनांदगांव1.361748.2959.5500.490.802.62

इन एजेंसियों को मिली है कार्रवाई की जिम्मेदारी

जिन एजेंसियों को कार्रवाई की जिम्मेदारी मिली है, उसमें पुलिस विभाग, आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, आबकारी विभाग, सीजीएसटी, डीआरआई, एनसीबी ,सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आरपीएफ, भारतीय विमानन प्राधिकरण, राज्य विमानन विभाग।

राज्य कर (एसजीएसटी), राज्य परिवहन विभाग, भारतीय डाक विभाग, वन विभाग, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया, स्टेट लेवल बैंकिंग कमेटी और फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ऑफ इंडिया शामिल है।

लोकसभा चुनाव के दौरान अलग-अलग जांच की जा रही है।

लोकसभा चुनाव के दौरान अलग-अलग जांच की जा रही है।

कार्रवाई करने में स्टेट पुलिस अव्वल

चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए 20 एजेंसियां काम कर रही है। इनमें सबसे ज्यादा कार्रवाई छत्तीसगढ़ पुलिस ने की है। दूसरे नंबर पर इनकम टैक्स के अधिकारी-कर्मचारी, तीसरे नंबर पर आरपीएफ और चौथे नंबर पर सीआरपीएफ के अधिकारी-कर्मचारी शामिल है। इनके अलावा अन्य एजेंसियों ने अपना खाता भी नहीं खोला है।

इन एजेंसियों ने इतनी कार्रवाई की

एजेंसीकैश (करोड़ में)शराब (लीटर में)ड्रग्स (किलो)ज्वेलरी (किलो)अन्य सामान (किलो )कुल (करोड़ में)
राज्य पुलिस विभाग3.4233822.282630.1179.983.7313.58
आयकर विभाग8.47002.3310.0020.00
सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग00004.104.10
राज्य उत्पाद शुल्क विभाग019405.3248.0001.502.10
RPF0.78215.69499.865.150.001.83
SGST000011.8311.83
CRPF.070000.07
NCB0055.12000.15
कुल12.7353443.293235.0987.4631.1753.67

7 लोकसभा सीट में 1 करोड़ 39 लाख से ज्यादा मतदाता

तीसरे चरण की 7 लोकसभा सीटों में 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285 मतदाता मतदान करेंगे। इन मतदाताओं में से पुरुष मतदाताओं की संख्या 69 लाख 33 हजार 121, महिला मतदाताओं की संख्या 69 लाख 67 हजार 544 और तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 620 है। इन मतदाताओं में से युवा मतदाताओं की संख्या 3 लाख 98 हजार 416 है। 15774 कैमरों की मदद से बूथों की निगरानी होगी।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular