Wednesday, November 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबागैंगवार कराने वाला हिस्ट्रीशीटर मैडी गिरफ्तार... गाड़ी में सर्च लाइट लगाकर नजर...

गैंगवार कराने वाला हिस्ट्रीशीटर मैडी गिरफ्तार… गाड़ी में सर्च लाइट लगाकर नजर रख रही थी पुलिस, खेत में दौड़ाकर दबोचा

BILASPUR: बिलासपुर में गैंगवार कराने वाला हिस्ट्रीशीटर मैडी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से वह फरार था, जिसके बाद SP ने तारबाहर टीआई को अल्टीमेटम देकर दो दिन के भीतर उसे पकड़ने का निर्देश दिए था। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। वह मुंगेली में छिपा था। इसकी भनक लगते ही पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।

बीते शनिवार रात करीब 1:30 बजे के आसपास हैवंस पार्क होटल के सामने गली में भास्कर वर्मा की बाइक खराब हो गई थी। वसीम भास्कर गैंग से है और मैडी गैंग के साथ उनकी पुरानी रंजिश चल रही है। भास्कर वर्मा के अकेले होने की खबर मिलते ही मैडी गैंग के साथी कार और बाइक में सवार होकर पहुंच गए और उसे घेर कर लोहे के हथियारों से लैस युवकों ने उसकी ताबड़तोड़ पिटाई शुरू कर दी। इस हमले में भास्कर वर्मा बुरी तरह से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हमलावरों ने घेर कर युवक को बेरहमी से मारा।

हमलावरों ने घेर कर युवक को बेरहमी से मारा।

सीसीटीवी भी आया सामने, तलाश में जुट गई थी पुलिस
युवक पर जानलेवा हमला करने का सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसमें हथियारों से लैस 8-10 युवक भास्कर वर्मा को घेर कर मारते दिख रहे हैं। वीडियो देखकर ही लग रहा है कि युवक उसकी हत्या की प्लानिंग से आए थे। हमलावरों में हिस्ट्रीशीटर रितेश निखारे उर्फ मैडी, सिद्धार्थ शर्मा उर्फ छोटू साबिर उर्फ रानू खान, गोलू विदेशी, आदित्य प्रकाश दुबे, सोनू खान प्रिंस शर्मा काव्य गढ़वाल और अन्य हमलावर शामिल थे। पुलिस ने छह हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया था।

मुंगेली में पकड़ाया फरार मैडी
इस वारदात के बाद से पुलिस की टीम हिस्ट्रीशीटर मैडी फरार हो गया था। वहीं, पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इस घटना से नाराज SP संतोष कुमार सिंह ने तारबाहर टीआई मनोज नायक को जमकर फटकार लगाई थी। इसके साथ ही दो दिन के भीतर मैडी को नहीं पकड़ने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद पुलिस सक्रियता से मैडी की तलाश कर रही थी। इस बीच पता चला कि वह मुंगेली में है। इसकी भनक लगते ही पुलिस की टीम मुंगेली पहुंच गई। रात करीब तीन बजे पुलिस ने खेत के पास घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। वह अपने साथी के साथ खेत में भागने की फिराक में था। लेकिन, पुलिस ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया।

पुलिस हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी कर रही है।

पुलिस हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी कर रही है।

पुरानी रंजिश के चलते हुआ गैंगवार ‌‌‌‌‌‌
रितेश निखारे बिलासपुर का पुराना बदमाश है। मैडी के नाम से मशहूर रितेश पर कई केस भी दर्ज हैं । फरवरी 2022 में इसके गैंग के एक नाबालिग युवक की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से ही नितेश और वसीम ‌खान के गैंग के बीच लगातार विवाद चल रहा है। इन गुटों के बीच रेलवे के ठेके को लेकर भी विवाद है जिसकी वजह से आए दिन इनके बीच मारपीट होती है और अब इस तरह से जानलेवा हमले की घटना सामने आई है।

कांग्रेसी नेताओं के साथ दिखते हैं बदमाश
रितेश निखारे उर्फ मैडी और वसीम खान नाम के बदमाश कई मामलों में संलिप्त हैं। अक्सर इन्हें कांग्रेस नेताओं के साथ ही देखा जाता है। फरवरी में हुए हत्याकांड का आरोपी वसीम खान भी कांग्रेस नेताओं के साथ ताल्लुक रखता है।

हमले में घायल युवक भास्कर वर्मा।

हमले में घायल युवक भास्कर वर्मा।

जिला बदर हो चुका है मैडी
पुलिस रिकॉर्ड में मैडी के खिलाफ लगभग 30 केस दर्ज हैं। हाल ही इंदु चौक में एक जमीन पर कब्जे के मामले में कांग्रेसियों से झगड़ा भी किया था। इसके बाद उसकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए मैडी को जिला बदर कर दिया गया था। कुछ महीने पहले पुलिस चेकिंग में ऑडी कार में सवार मैडी की कार से कुछ हथियार भी बरामद हुए थे तब पुलिस ने उसे पकड़कर सड़क पर जुलूस निकाला था। इसके बाद भी मैडी की आपराधिक घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है और अब यह नया कांड सामने है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular