Friday, December 6, 2024
Homeछत्तीसगढ़महासमुंद: वेस्ट जोन कराते चैंपियनशिप गोवा में जिले को मिला 2 पदक...

महासमुंद: वेस्ट जोन कराते चैंपियनशिप गोवा में जिले को मिला 2 पदक…

महासमुंद: तीसरा वेस्ट जोन कराते चैंपियनशिप 2023 का आयोजन ट्रेडिशनल कराते एसोसिएशन गोवा के द्वारा मटगांव गोवा में 25 से 27 अगस्त 2023 को किया गया। प्रदेश की टीम में महासमुंद जिले से सब जूनियर वर्ग में 7 खिलाड़ी एवं 1 कोच, 1 निर्णायक शामिल हुए। जिसमें श्रृष्टि साहू, अक्षदा चंद्राकर, सात्विका वर्मा, अदिति साहू, अभ्युदय मानिकपुरी, तन्मय शर्मा एवं कृष्णा पटेल शामिल हुए। कोच प्रवीण मलिक एवं निर्णायक अभय दास शामिल हुए। चैंपियनशिप में महासमुंद से तन्मय शर्मा एवं अक्षदा चंद्राकर ने अच्छे प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन करने एवं कांस्य पदक जीतने पर जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, जिला कराते संघ महासमुंद अध्यक्ष प्रफुल्ल दुबे, उपाध्यक्ष संदीप चौधरी, सचिव आनंद वैष्णव, मनीष श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, मोइन कुरैशी, विकास दास, लालू सोनवानी, सन्नी साहू, रवि किशन, मोहित कुरैशी, नरेंद्र दवे एवं पालकों ने बधाई दी।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular