Monday, May 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: महापौर ने किया नवनिर्मित बैडमिंटन हाल का निरीक्षण...

कोरबा: महापौर ने किया नवनिर्मित बैडमिंटन हाल का निरीक्षण…

  • 02 नवम्बर को राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल करेंगे हाल का लोकार्पण

कोरबा (BCC NEWS 24): महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने नगर निगम कालोनी आवासीय परिसर में मनोरंजन गृह के समीप नवनिर्मित बैडमिंटन हाल का आज निरीक्षण किया, उक्त हाल का लोकार्पण 02 नवम्बर को प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के हाथों किया जाएगा। महापौर श्री प्रसाद ने हाल निरीक्षण करते हुए वहा की व्यवस्थाओं को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अगवाल की विशेष पहल पर नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा निगम आवासीय परिसर स्थित मनोरंजनगृह के समीप 01 करोड़ 02 लाख रूपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त बैडमिंटन हाल – एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना का निर्माण कराया गया है। यहॉं उल्लेखनीय है कि कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के आयोजकत्व में 02 नवम्बर से 06 नवम्बर तक 21 वीं छत्तीसगढ़ राज्य सब-जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 का आयोजन प्रारंभ होना है, प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल 02 नवम्बर को उक्त नवनिर्मित बैडमिंटन हाल को जनता की सेवा में समर्पित करेंगे, इसके मद्देनजर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने आज उक्त नवनिर्मित हाल एवं परिसर का निरीक्षण किया, वहॉं की व्यवस्थाओं को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर निगम के सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, पूर्व आयुक्त व जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, पार्षद अनुज जायसवाल, मोहम्मद शाहिद खान, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular