BILASPUR: बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में MBBS स्टूडेंट की इलाज के दौरान मौत हो गई है। उसे पीलिया होने पर अस्पताल में ब्लड चढ़ाया जा रहा था। लेकिन, लापरवाही ऐसी कि जलको( ड्रिप पाइप) का ढक्कन लगाना ही भूल गए, जिससे शरीर से ब्लड बाहर निकल गया और मरीज की जान चली गई। इस लापरवाही पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया और लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर दी है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ का रहने वाला अमन खरे(23) पिता परमेश्वर खरे MBBS का स्टूडेंट था। अमन यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। मगर रूस और यूक्रेन में जंग छिड़ने के बाद अमन भारत वापस आ गया और पामगढ़ में अपने परिवार के साथ रहने लगा था। इस बीच कुछ दिन पहले पीलिया से पीड़ित हुआ था, जिस पर परिजनों ने उसे पहले मार्क हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां से हालत में सुधार नहीं होने पर वेंटिलेटर पर रखकर उसका इलाज किया जा रहा था।
इसके बाद तीन दिन पहले ही उसे अपोलो अस्पताल रेफर किया गया था। वहां भी वेंटिलेटर पर रखकर उसका इलाज किया जा रहा था। मगर बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि, अपोलो अस्पताल प्रबंधन ने इलाज में लापरवाही से इनकार किया है। प्रबंधन का कहना है कि मरीज की हालत गंभीर थी। इसलिए इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है।
ड्रीप चढ़ाने के बाद जेलको का ढक्कन नहीं लगाने से शरीर से बाहर निकल गया खून।
बेटे की मौत के बाद पिता परमेश्वर खरे ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि ब्लड सैंपल लेने के बाद कलाई में लगी जेलको का ढक्कन ही बंद नहीं किया गया था। इसकी वजह से अमर का खून धीरे-धीरे बहने लगा और इस ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। शरीर में खून की कमी होने से उसकी मौत हुई है।
जमकर हुआ विवाद
बुधवार को अमन की मौत की खबर मिली तो उसके परिजन अस्पताल में हंगामा मचाने लगे। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन और मृतक के परिजनों के बीच जमकर विवाद हुआ। अपोलो अस्पताल प्रबंधन ने शव ले जाने की बात कही थी। वहीं मामले में गलत उपचार होने की बात कहते हुए परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए अड़ गए। इसके बाद सरकंडा थाने में इसकी सूचना दी गई। अब आरोप को देखते हुए अमन के शव का पीएम कराया जाएगा।
बेटे की मौत से भड़के परिजनों ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई है शिकायत।
अपोलो और मार्क अस्पताल दोनों के खिलाफ शिकायत
सरकंडा टीआई जेपी गुप्ता का कहना है कि परिजनों ने अपोलो अस्पताल के साथ ही मार्क अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की है, जिसमें उन्होंने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनकी शिकायत पर जांच के लिए सीएमएचओ को पत्र लिखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की जांच के बाद ही पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी।
सिम्स में हुआ पोस्टमार्टम, पीएम रिपोर्ट का इंतजार
बुधवार को हंगामा मचाने के बाद पुलिस अपोलो अस्पताल पहुंच गई थी। देर शाम होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। गुरुवार को पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। घटना की जानकारी गुरुवार को सामने आ सकी है।