Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाविधायक बृहस्पत सिंह बोले- थोड़ी रिश्वत ले सकते हो VIDEO... चौकी प्रभारी...

विधायक बृहस्पत सिंह बोले- थोड़ी रिश्वत ले सकते हो VIDEO… चौकी प्रभारी से कहा- 2-4-5 हजार चलता है, थोक वाला 50 हजार वापस कर दो

सरगुजा: अपने बयान से एक बार फिर रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह सुर्खियों में हैं। अधिकारी को रिश्वत के पैसे लौटाने की समझाइश देते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सबसे बड़ी बात ये है कि वे वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि जो 2-4-5 हजार रुपए ले लिए हो, वो ठीक है, लेकिन 50 हजार रुपए को वापस कर दो।

दरअसल, एक महिला ने विधायक बृहस्पत सिंह के पास पहुंचकर शिकायत की है कि पति को छुड़ाने के लिए उससे 50 हजार रुपए की रिश्वत ली गई है। आरोप है कि पीड़ित महिला के पति ने शादीशुदा महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पीड़ित महिला ने बताया कि उसने भैंस और जमीन को गिरवी रखकर कृष्णा रवि नाम के शख्स को 50 हजार रुपए की रिश्वत दी।

इधर, विजय नगर चौकी प्रभारी धीरेंद्र बंजारे को फोन कर विधायक बृहस्पत सिंह ने पैसा लौटाने को लेकर समझाइश दी। उन्होंने कहा कि जो 2 हजार, 4 हजार, 5 हजार रुपए ले लिए, उसको छोड़ो, लेकिन दलाल के माध्यम से जो 50 हजार रुपए लिया गया है, उसको वापस कर दो।

विधायक बृहस्पत सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके पहले भी विवादों में रह चुके हैं बृहस्पत।

विधायक बृहस्पत सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके पहले भी विवादों में रह चुके हैं बृहस्पत।

विधायक और चौकी प्रभारी के बीच क्या हुई बातचीत, जानिए

विधायक ने चौकी प्रभारी से कहा कि किसी से 7 हजार, 5 हजार फुटकर लेते हो, उसे वापस करो या मत करो, थोड़ा बहुत पैसा लेते हो, हमें कोई शिकायत नहीं है, लेकिन जिसका पति जेल में है, उससे 50 हजार लेकर दौड़ाओगे, ये ठीक बात नहीं है। इस पर चौकी प्रभारी महिला के पति द्वारा घर में घुसकर दूसरी महिला से रेप की कोशिश करने की जानकारी विधायक को देते हैं। इस पर विधायक कहते हैं कि जो दरोगा या मुंशी ने पैसा लिया, उसको छोड़ो, ये कोर्ट का मामला है।

विधायक ने चौकी प्रभारी से पूछा कि चालान पेश कर चुके हो, तो उन्होंने चालान पेश करने की जानकारी दी। इस पर विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि 2-4-5 हजार जो लहाते हो, ले लो, लेकिन थोक वाला 50 हजार रुपए वापस कर दो। उन्होंने कहा कि मैं अगर कुछ एक्शन लेता हूं, तो बदनाम हो जाता हूं। आप लोग पीड़ित को तत्काल पैसा वापस कराओ। उन्होंने कहा कि हम सच बोलने में विवादित हो जाते हैं, अगर हम कार्रवाई करेंगे, तो फिर सब जगह बात फैलेगा कि हम अधिकारियों से लड़ाई करते रहते हैं।

विधायक ने कहा कि मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचेगा, तो तुम्हें भी दिक्कत होगी। वैसे भी मामला कोर्ट में है। विधायक ने कहा कि ये महिला न्याय के लिए कहां तक भटकती रहेगी। उस बिचौलिए से पैसा वापस करा दो इसको, नहीं तो बिचौलिए को जेल भेज दो। इस पर चौकी प्रभारी ने भी हामी भरते हुए रिश्वत की रकम लौटाने को लेकर सहमति दी। वायरल वीडियो में विधायक बृहस्पत सिंह का पुलिसकर्मियों द्वारा छोटे-मोटे लिए गए रिश्वत को जायज ठहराने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वे कह रहे हैं छोटे-मोटे रिश्वत लेते हो, इससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं हैl यह वीडियो 2-3 दिन पुराना बताया जा रहा है।

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

पिछले महीने विधायक बृहस्पति सिंह का बैंक कर्मियों को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी थी। थप्पड़ मारने को लेकर सहकारी बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर भी चले गए थे, जिससे करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था। बाद में बृहस्पति सिंह ने माफी मांग ली थी, जिसके बाद मामला शांत हो गया था। इसके अलावा उन्होंने पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया था। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular