Friday, April 26, 2024
Homeउत्तरप्रदेशBCC News 24: BIG न्यूज़- PUBG के लिए मां की हत्या.. नाबालिग...

BCC News 24: BIG न्यूज़- PUBG के लिए मां की हत्या.. नाबालिग बेटे ने 6 गोलियां दागीं, 3 दिन शव के साथ रहा फिर बदबू आने पर पिता को वीडियो कॉल कर बताया; बहन बोली- भाई के खौफ से मां की लाश के साथ सोती रही

उत्तरप्रदेश: PUBG ना खेलने देने से नाराज 16 साल के बेटे ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद मां के शव के साथ तीन दिन घर में रहा। 10 साल की बहन को भी धमकाकर घर से बाहर जाने से रोके रखा। शव सड़ने से बदबू फैली तो सेना में अधिकारी पिता को खुद फोन करके बताया कि मां की हत्या कर दी है। पिता की जानकारी पर मंगलवार रात पुलिस ने शव को घर से बाहर निकाला।

मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले नवीन कुमार सिंह सेना में जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर हैं। उनकी पोस्टिंग पश्चिम बंगाल में है। लखनऊ के पीजीआई इलाके में यमुनापुरम कॉलोनी में उनका मकान है। यहां उनकी पत्नी साधना (40 साल) अपने 16 साल के बेटे और 10 साल की बेटी के साथ रहती थीं। बेटे ने मंगलवार रात अपने पिता नवीन को वीडियो कॉल करके बताया कि उसने मां की हत्या कर दी है। उसने पिता को शव भी दिखाया। नवीन ने एक रिश्तेदार को फोन करके तत्काल अपने घर भेजा। पुलिस पहुंची तो घर के अंदर के हालात देखकर दंग रह गई।

पुलिस का दावा- मोबाइल पर गेम खेलने से रोका तो मार डाला
ADCP काशिम आब्दी के मुताबिक, बेटा मोबाइल पर गेम खेलने का आदी था, लेकिन साधना उसे गेम खेलने से रोकती थीं। शनिवार की रात भी उन्होंने बेटे को गेम खेलने से मना किया। बेटा इससे नाराज हो गया। रात करीब 2 बजे जब साधना गहरी नींद में थीं, उसने अलमारी से पिता की पिस्टल निकाली और मां की हत्या कर दी। इसके बाद बहन को डरा-धमकाकर उसी कमरे में बंद कर दिया।

यह फोटो मृतक साधना की है। वह अपने 16 साल के बेटे और 10 साल की बेटी के साथ रहती थीं। पिता की बंगाल में पोस्टिंग है।

यह फोटो मृतक साधना की है। वह अपने 16 साल के बेटे और 10 साल की बेटी के साथ रहती थीं। पिता की बंगाल में पोस्टिंग है।

भाई के खौफ से मां की लाश के साथ सोती रही मासूम
पुलिस ने मंगलवार देर रात बाहर का गेट खोला तो घर के अंदर से असहनीय बदबू आ रही थी। पुलिस वाले नाक पर रुमाल रखकर किसी तरह भीतर दाखिल हुए तो बेड पर साधना की सड़ी हुई लाश पड़ी थी। शव इतना सड़ चुका था कि चेहरा पहचान पाना मुश्किल था। उसी कमरे में सिसकियां लेती साधना की 10 साल की बेटी भी थी। पुलिस का दावा है कि बेटे ने बहन के सामने मां को गोली मारी। इससे वो इतनी दहशत में आ गई कि भाई के कहने पर मां की लाश के साथ ही सोती रही।

लाश के बगल में पड़ी थी पिस्टल, पूरी मैगजीन खाली थी
पुलिस को साधना के शव के पास नवीन की लाइसेंसी पिस्टल मिली। पिस्टल की मैगजीन पूरी खाली थी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बेटे ने मैगजीन की सभी गोलियां मां के ऊपर दाग दीं। हालांकि, लाश सड़ जाने की वजह से शरीर पर गन शॉट दिखाई नहीं दे रहे थे। पुलिस ने बेटे से काफी पूछताछ की, लेकिन उसने कितनी गोलियां दागीं बता नहीं पाया। इसके लिए पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

तीन दिनों में जब लाश सड़ गई तो बेटे ने पिता को वीडियो कॉल कर हत्या की वारदात बताई। इसके बाद पिता की सूचना पर पुलिस और रिश्तेदार पहुंचे।

तीन दिनों में जब लाश सड़ गई तो बेटे ने पिता को वीडियो कॉल कर हत्या की वारदात बताई। इसके बाद पिता की सूचना पर पुलिस और रिश्तेदार पहुंचे।

बर्थ-डे वाली रात मां-बेटे की लड़ाई हुई
दूसरी ओर पुलिस का यह भी कहना है कि साधना किसी बात से नाराज होकर बेटे को लगातार प्रताड़ित कर रही थी। अक्टूबर में बेटे का जन्मदिन था। बर्थडे की उसी रात बेटे ने मां की कोई ऐसी शिकायत पापा से की, जिसे लेकर दोनों में बहुत विवाद हुआ। इसके बाद से साधना लगातार बेटे को प्रताड़ित कर रही थी। घटना से दो दिन पहले 10 हजार रुपए चुराने का आरोप लगाकर बेटे की बेतहाशा पिटाई की थी। तभी उसने मां की हत्या करने की सोच ली थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घर वालों से पूछताछ की जा रही है।मां की आदत से नफरत में घर छोड़कर भागा था

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घर वालों से पूछताछ की जा रही है।मां की आदत से नफरत में घर छोड़कर भागा था

पुलिस का कहना है कि बेटे को मां की किसी आदत से बेहद नफरत थी। इसकी उसने पापा से कई बार शिकायत की। बावजूद इसके मां की हरकत में बदलाव नहीं आया। इसी हरकत से तंग आकर एक साल पहले वो घर छोड़कर भाग गया था। वह हरकत क्या थी, इस पर पुलिस ने हालांकि कोई बात नहीं बताई है। फिलहाल पुलिस ने बेटे को अपने संरक्षण में लेकर 10 साल की बेटी को नवीन के भाई के सुपुर्द कर दिया है।

बैन के बाद भी पबजी लोग खेल रहे
भारत सरकार ने 3 सितंबर 2020 को PUBG को बैन किया था। इसके बाद भी कई अन्य ब्राउजर से यह गेम खेला जा रहा है। जैसे गेम की APK फाइल को फोन पर डाउनलोड किया जाता है। इसके बाद मोबाइल पर सिंपल इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही गेम के अपडेट्स को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर इस गेम को खेल सकते हैं। पिछले दिनों मध्यप्रदेश में खुलासा हुआ था कि APK फाइल के जरिए आसानी से डाउनलोड कर पबजी खेला जा रहा है।

कब-कब PUBG ने ली जान

  • 11 अक्टूबर 2021 : महाराष्ट्र के जामनेर में 12वीं की छात्रा म्रता पद्माकर खोड़के ने PUBG के खेल में फंसकर सुसाइड कर लिया।
  • 3 जुलाई 2020 : बुलंदशहर में 11वीं के छात्र ने PUBG गेम के डिप्रेशन में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।
  • 26 जून 2020 : महाराष्ट्र के यवतमाल में 22 साल के निखिल पिलेवान ने PUBG का टास्क नहीं पूरा हुआ तो सुसाइड कर लिया।
  • 12 जनवरी 2020 : मथुरा के मोहाली रोड निवासी 19 साल के पीयूष शर्मा को मां ने PUBG खेलने से मना करते हुए मोबाइल तोड़ा तो बेटे ने फांसी लगा ली।
  • 30 जून 2019 : महाराष्ट्र के ठाणे के भिवंडी में भाई ने PUBG खेलने से मना किया तो 15 साल के लड़के ने कैंची से उसकी हत्या कर दी।
  • 3 अप्रैल 2019 : हैदराबाद में 10वीं के छात्र को मां के पढ़ाई पर ध्यान देने और PUBG न खेलने की नसीहत दी तो उसने सुसाइड कर लिया।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular