Sunday, June 22, 2025
Homeछत्तीसगढ़मुंबई: मिथुन चक्रवर्ती को BMC का नोटिस, मलाड स्थित प्लॉट पर अवैध...

मुंबई: मिथुन चक्रवर्ती को BMC का नोटिस, मलाड स्थित प्लॉट पर अवैध निर्माण का आरोप, संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर होगी कानूनी कार्रवाई; एक्टर ने कहा- हम जवाब भेज रहे हैं

मिथुन चक्रवर्ती को मलाड के हीरादेवी मंदिर के पास स्थित प्लॉट में निर्माण करने के लिए BMC ने नोटिस जारी किया गया है।

मुंबई: एक्टर और पॉलिटिशियन मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में BMC (बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन) की तरफ से लीगल नोटिस जारी किया गया है। आरोप हैं कि मिथुन चक्रवर्ती ने मलाड स्थित प्लॉट पर अवैध निर्माण करवाया है। नोटिस में ये भी साफ किया गया है कि अगर प्रॉपर्टी मालिक की तरफ से संतुष्ट करने वाला जवाब नहीं मिलता है तो अवैध निर्माण को गिराया जाएगा और कानूनी कार्रवाई होगी। हालांकि मिथुन ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया है।

10 मई को नगर निगम ने 101 प्रॉपर्टी की सूची बनाई है, जो अवैध हैं। इनमें मलाड स्थित एरंगल गांव के हीरा देवी मंदिर के पास स्थित वो प्लॉट भी शामिल है, जिसके मालिक मिथुन चक्रवर्ती हैं। BMC का आरोप है कि उस जगह बिना अनुमति के ग्राउंड प्लस मेजनाइन फ्लोर वाले 2 स्ट्रक्चर, एक ग्राउंड फ्लोर का ढांचा और 10 बाय 10 की 3 अस्थायी यूनिट बनाई गई हैं। इन यूनिट्स में ईंट, लकड़ी की पट्टियां, कांच की दीवारें और एसी शीट्स की छतें भी इस्तेमाल की गई हैं, जो गैरकानूनी है।

BMC द्वारा जारी किए गए लीगल नोटिस के अनुसार, अगर प्रॉपर्टी मालिक की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिलता तो उनके खिलाफ धारा 475A के तहत कानूनी कार्रवाई होगी और साथ ही अवैध निर्माण को तोड़ा जाएगा।

मिथुन चक्रवर्ती की सफाई- हमने अवैध निर्माण नहीं किया

लीगल नोटिस भेजे जाने की खबरों के बीच मिथुन चक्रवर्ती ने फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में कहा है, मैंने कोई अवैध निर्माण नहीं करवाया है और मेरे पास कोई अनधिकृत संरचना नहीं है। कई लोगों को नोटिस भेजे गए हैं और हम अपना जवाब भेज रहे हैं।

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं मिथुन चक्रवर्ती

बॉलीवुड के डिस्को डांसर नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती के पास कई आलीशान बंगले, होटल्स और खेती की जमीनें हैं। कोलकाता स्थित घर के अलावा मुंबई में भी उनके 2 बंगले हैं। मिथुन ने अपना सबसे पहला घर बांद्रा में खरीदा था। जब वे बॉलीवुड के स्टार बने, तब उन्होंने मुंबई के मड आइलैंड में 1.5 एकड़ जमीन पर आलीशान बंगला बनाया है। आज इस बंगले की कीमत 45 करोड़ रुपए है। मुंबई के अलावा उनका ऊटी में एक फार्महाउस है। जिसकी करोड़ों में कीमत है।

मिथुन को गार्डनिंग का भी काफी शौक है। उन्होंने अपने घर के चारों तरफ पेड़-पौधे लगाकर ग्रीनरी बना रखी है।

ऊटी के लग्जरी होटल्स के हैं मालिक

इसी के साथ मिथुन एक बिजनेसमैन भी हैं। वो मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्स के CEO हैं, जहां वे लग्जरी होटल्स का बिजनेस करते हैं। ऊटी में उनके होटल मोनार्क में 59 कमरे, चार लग्जरी सुइट्स, एक फिटनेस सेंटर और एक इनडोर स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं हैं। इसके अलावा तमिलनाडु और कर्नाटक के बड़े शहरों में भी उनके लग्जरी होटल्स हैं।

मिथुन चक्रवर्ती का ऊटी स्थित मोनार्क होटल।

मिथुन चक्रवर्ती का ऊटी स्थित मोनार्क होटल।

मिथुन की गाड़ियों का कलेक्शन

मिथुन के पास 1975 की विंटेज कार मर्सेडीज बेंज है, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है। यह एक रियर व्हील ड्राइव कार है, जो अपने दौर में काफी बेहतरीन हुआ करती थी। इसके अलावा उनके पास फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर भी है, जिनकी कीमत 1 करोड़ से ज्यादा है।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular