Saturday, May 11, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: मुंगेली: श्री धन्वतंरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में सस्ती दवा होने से...

CG: मुंगेली: श्री धन्वतंरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में सस्ती दवा होने से जिले के 34 हजार लोगों की 53 लाख की हुई बचत…

  • 89 लाख रूपए की एमआरपी की दवाईयां मात्र 35 लाख रूपए में उपलब्ध

मुंगेली: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले के आम नागरिकों को बाजार में मिलने वाली महंगी दवाईयों से राहत दिलाने के लिए नगरीय निकायों में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालित किया जा रहा है, जहां सस्ती दर पर मिल रही गुणवत्तापूर्ण दवाओं का सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है। जेनेरिक मेडिकल स्टोर में दवाईयां निजी मेडिकल स्टोर एवं बाजार में मिलने वाली दवाओं की कीमत की तुलना में 50 से 65 प्रतिशत की छूट में लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं के दवाई में होने वाले खर्च में कमी आ रही है। योजना की शुरूआत से अब तक जिले के 34 हजार 748 लोगों को श्री धन्वतंरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के माध्यम से 89 लाख 28 हजार 662 रूपए की एमआरपी की दवाईयां मात्र 35 लाख 73 हजार 796 रूपए में उपलब्ध कराई गई है। इससे लोगों की 53 लाख 54 हजार 866 रूपए की बचत हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका मुंगेली में 14 हजार 47 लोगों को 56 लाख 35 हजार 614 रूपए एमआरपी की दवाई मात्र 19 लाख 72 हजार 465 रूपए में उपलब्ध कराई गई है, इससे लोगों की 36 लाख 63 हजार 149 रूपए की बचत हुई है। इसी प्रकार नगर पंचायत लोरमी में 05 हजार 643 लोगों को 11 लाख 88 हजार 516 रूपए एमआरपी की दवाई मात्र 05 लाख 94 हजार 258 रूपए में उपलब्ध कराई गई है, इससे लोगों की 05 लाख 94 हजार 258 रूपए की बचत हुई है। इसी प्रकार नगर पंचायत पथरिया में 11 हजार 371 लोगों को 12 लाख 99 हजार 612 रूपए एमआरपी की दवाई मात्र 06 लाख 36 हजार 810 रूपए में उपलब्ध कराई गई है, इससे लोगों की 06 लाख 62 हजार 802 रूपए की बचत हुई है। नगर पंचायत सरगांव में 03 हजार 687 लोगों को 08 लाख 04 हजार 920 रूपए एमआरपी की दवाई मात्र 03 लाख 70 हजार 263 रूपए में उपलब्ध कराई गई है, इससे लोगों की 04 लाख 34 हजार 657 रूपए की बचत हुई है।

गौरतलब है कि श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के माध्यम से लोगांे को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से सम्बंधित लगभग 281 प्रकार की दवाईयां, जिसमें सर्दी, खांसी, बुखार, जैसी सामान्य बीमारियों के अलावा मधुमेह, रक्तचाप, हार्ट और थायराइड जैसे गंभीर बीमारियों की दवाईयां और 27 प्रकार के सर्जिकल सामग्री अधिकतम 65 प्रतिशत के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में लघु वनोपज के उत्पाद भी उपलब्ध है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular