Tuesday, September 16, 2025

शराब के लिए मां की हत्या… पैसे देने से मना करने पर लाठी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी बेटा गिरफ्तार

जशपुर: जिले के गंघुटोली गांव में बुजुर्ग मां की हत्या करने वाले शराबी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मां से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे थे, जब मां ने पैसे देने से मना किया, तो बेटे ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। मामला कांसाबेल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम गंघुटोली निवासी प्रभुचरण प्रधान अपने परिवार के साथ अपने एक रिश्तेदार के घर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। घर में केवल मां फूलमनी बाई (67 वर्ष) अपने छोटे बेटे शिवचरण प्रधान के साथ रुक गई थी। जब बड़ा बेटा प्रभुचरण वापस लौटा, तो उसने देखा कि उसकी मां फूलमनी बाई लहूलुहान हालत में घर में मृत पड़ी हुई है। वहीं भाई शिवचरण का कोई पता नहीं है। उसने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।

कांसाबेल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इधर बड़े बेटे ने अपने छोटे भाई पर हत्या का शक जताया था। उसने बताया था कि उसके भाई को शराब पीने की बुरी लत है और वो अक्सर उसके लिए पैसों की मांग करता रहता है। अपनी मां से बार-बार पैसे मांगकर लड़ाई-झगड़ा करता है।

आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जिस पर पुलिस ने आरोपी बेटे की तलाश कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस की पूछताछ में आरोपी शिवचरण प्रधान ने जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि मेरी मां फूलमनी बाई शराब के लिए पैसा नहीं दे रही थी, इसलिए मैंने गुस्से में आकर लाठी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। सिर पर लाठी की जोरदार चोट लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने जुर्म कबूल करते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories