Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़नारायणपुर: 45वीं वाहिनी के जवानों द्वारा 1672 पौधे रोपित कर पर्यावरण को...

नारायणपुर: 45वीं वाहिनी के जवानों द्वारा 1672 पौधे रोपित कर पर्यावरण को बचाने का संदेश…

नारायणपुर: 45वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल एव वन विभाग नारायणपुर के संयुक्त प्रयासों से 30 जून को श्री रोशन सिंह असवाल (द्वितीय कमान) द्वारा शुभगांव, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) में पौधे लगाकर सघन वृक्षारोपण का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर शुभगांव वन विभाग नारायणपुर के रेंजर श्री इन्द्र कुमार यादव की उपस्थिति में सामरिक मुख्यालय में तैनात अधिकारीयों, अधिनस्थ अधिकारियों सहित बल के 20 पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर श्री रोशन सिंह असवाल (द्वितीय कमान) द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को मानव जीवन में पर्यावरण के महत्व को समझाते हुये पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिये प्रेरित किया, साथ ही ग्रामवासियों एवं जवानों द्वारा द्वितीय कमान 45वीं वाहिनी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार फलदार व छायादार के 1672 पौधे लगाये गये तथा ग्रामवासियों द्वारा रोपित पौधों की सुरक्षा की जिम्मेवारी ली गई। वृक्षारोपण कार्यक्रम में शुभगांव वन विभाग, जिला-नारायणपुर के उपस्थित सभी ग्रामवासियों 45वीं वाहिनी व वन विभाग, नारायणपुर द्वारा आयोजित इस पहल की सराहना की गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular