नई दिल्ली: देश में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। कई बार लोग क्रेडिट कार्ड से बिलों का भुगतान इस उम्मीद से करते हैं कि इससे उनका क्रेडिट स्कोर बढ़ेगा। हालांकि, कुछ लोगों के हाथ निरााशा लगती है कि लगातार खर्च करने के बावजूद उनका क्रेडिट स्कोर स्थिर है या लगातार गिर रहा है।
यहां कुछ प्रमुख कारण बताए गए हैं कि समय पर बिल भुगतान करने के बावजूद ग्राहक का क्रेडिट स्कोर क्यों नहीं सुधर सकता है। क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है। 650 से नीचे स्कोर खराब माना जाता है।
लिमिट से 30% ज्यादा खर्च करने से बचें
क्रेडिट स्कोर स्थिर रहने या घटने की वजह अत्यधिक क्रेडिट कार्ड यूटिलाइजेशन हो सकता है। आदर्श स्थिति यह है कि आप कार्ड लिमिट का 10-15% इस्तेमाल करें। 30% से अधिक खर्च करने पर स्कोर स्थिर या खराब हो सकता है। यानी अगर आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 1.5 लाख रुपए है तो आपको हर महीने इससे 45 हजार से अधिक खर्च न करें।
क्रेडिट रिपोर्ट की नियमित जांच करें
क्रेडिट रिपोर्ट 100% सटीक नहीं होती है। ये गलतियां आपके वित्तीय व्यवहार को गलत तरीके से पेश कर सकती हैं। ऐसे में क्रेडिट कार्ड रिपोर्ट नियमित देखें, गलती हो सुधरवाएं।
अपने कर्ज में सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड दोनों तरह के लोन रखें
एक संतुलित क्रेडिट प्रोफाइल में सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड दोनों तरह के लोन होने चाहिए। पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड जैसे एक तरह के कर्ज पर निर्भरता क्रेडिट स्कोर को बाधित करती है। ऐसे में लोन में गोल्ड लोन जैसे सिक्योर्ड लोन शामिल करना चाहिए।
एक वक्त में लोन के लिए बहुत सारे आवेदन न करें
कम समय में कई क्रेडिट कार्ड या कर्ज के लिए आवेदन न करें। इससे क्रेडिट रिपोर्ट पर पूछताछ बढ़ जाती है। इससे क्रेडिट गिरने लगता है, क्योंकि यह संदेश जाता है कि आपको क्रेडिट की सख्त जरूरत है।
नकारात्मक रिकॉर्ड का प्रभाव 7 साल रह सकता है
भले ही आप मौजूदा समय में सभी भुगतान समय पर कर रहे हैं। लेकिन अगर पुराना रिकॉर्ड अच्छा नहीं है तो यह इसका असर 7 साल तक आपके क्रेडिट स्कोर पर दिख सकता है।
पुराने क्रेडिट अकाउंट बंद ना करें
लोग अक्सर पुराने क्रेडिट कार्ड बंद कर देते हैं, लेकिन इससे आपका स्कोर बिगड़ सकता है। पुराने क्रेडिट कार्ड के मायने यह है कि आप लंबे समय से क्रेडिट मैनेज कर रहे हैं।
(Bureau Chief, Korba)