Nigeria: नाइजीरिया की नशीली दवाओं के खिलाफ लड़ाई करने वाली एजेंसी NDLEA ने अपापा पोर्ट पर एक मर्चेंट जहाज एमवी अरुणा हुल्या से 31.5 किलोग्राम कोकेन जब्त किया है।
यह जहाज मार्शल आइलैंड से आया था और 2 जनवरी 2026 को जीडीएनएल टर्मिनल पर जांच के दौरान जहाज के हैच में छिपाकर रखी गई यह कोकेन बरामद हुई।
इस मामले में जहाज के कप्तान सहित कुल 22 भारतीय क्रू मेंबर्स को हिरासत में लिया गया है। NDLEA के मीडिया और एडवोकेसी डायरेक्टर फेमी बबाफेमी ने रविवार को जारी बयान में यह जानकारी दी।
यह कार्रवाई नाइजीरिया में ड्रग तस्करी पर लगाम कसने की चल रही मुहिम का हिस्सा है, जहां अपापा पोर्ट को अक्सर अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों के लिए ट्रांजिट पॉइंट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

(Bureau Chief, Korba)




