नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 8वीं बार देश का बजट पेश किया। वे गोल्डन बॉर्डर वाली क्रीम कलर की मधबुनी पेंटिंग की साड़ी पहनकर संसद पहुंचीं। इससे पहले वे राष्ट्रपति भवन गईं, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें दही चीनी खिलाकर शुभकामनाएं दीं। इसके बाद सीतारमण टैबलेट लेकर संसद भवन पहुंचीं।
बजट भाषण शुरू होते ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कुम्भ की अव्यवस्थाओं पर हंगामा शुरू किया। स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें रोका तो सपा सांसदों समेत विपक्ष के कई सदस्य वॉकआउट कर गए। 11.01 मिनट पर सीतारमण ने बजट भाषण शुरू किया। 1 घंटा 17 मिनट के बजट भाषण के दौरान उन्होंने 5 बार 11.24 बजे, 11.27 बजे, 11.44 बजे, 11.56 बजे और 12.16 बजे पानी पिया। बजट के टॉप मोमेंट्स…
बजट तैयार करने वाली टीम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट तैयार करने वाली टीम के साथ वित्त मंत्रालय के गेट पर तस्वीर खिंचवाई। इसके बाद वह राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुईं।
बिहार की मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाफ शोल्डर रेड ब्लाउज के साथ गोल्डन बॉर्डर वाली क्रीम कलर की मधबुनी पेंटिंग की साड़ी पहनी। 2 महीने पहले वित्त मंत्री क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में मधुबनी आई थीं। तब यह साड़ी उन्हें बिहार में रहने वाली पद्मश्री विजेता दुलारी देवी ने गिफ्ट की थी। दुलारी देवी ने साड़ी गिफ्ट देते समय वित्त मंत्री से कहा था कि बजट वाले दिन इसे पहनें। इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बिहार की प्रसिद्ध मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी को इससे जोड़ा देखा जा रहा है।
दही चीनी खिलाने की परंपरा निभाई
वित्त मंत्री अपने घर से सबसे पहले राष्ट्रपति भवन पहुंचीं। यहां उन्होंने राष्ट्रपति से बजट पेश करने की अनुमति ली। राष्ट्रपति ने दही चीनी खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। हमारे देश में परंपरा है कि कुछ भी शुभ काम करने से पहले दही चीनी खाकर जाया जाता है।
अखिलेश ने हंगामा किया तो ओम बिरला ने फटकार लगाई
बजट भाषण शुरू होते ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित समाजवादी पार्टी के सांसदों ने विरोध करना शुरू कर दिया। उनकी नारेबाजी के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट भाषण शुरू किया। स्पीकर ओम बिरला ने अखिलेश को फटकार लगाई और शांत रहने को कहा।
विपक्ष का बजट से वॉकआउट
वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण के बजट भाषण के दौरान विपक्ष के कई सांसदों ने वॉकआउट किया। जैसे ही उन्होंने भाषण देना शुरू किया, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत विपक्ष के कई सांसद वॉकआउट कर गए।
हर बड़ी घोषणा पर PM ने टेबल थपथपाई
PM ने वित्त मंत्री की हर बड़ी घोषणा का टेबल थपथपाकर स्वागत किया। चाहे किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज लिमिट बढ़ाने का ऐलान हो या बिहार में मखाना बोर्ड बनाने की बात हो। PM ने सभी घोषणाओं पर टेबल थपथपाई।
गिरिराज सिंह ने इशारे में विपक्ष से कहा- टेबल थपथपाओ
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सीट के ठीक पीछे बैठे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह विपक्ष को छेड़ते दिखे। वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान उन्होंने विपक्ष में बैठे सांसदों को इशारा किया कि टेबल थपथपाकर स्वागत करें।
77 मिनट के भाषण में पांच बार पानी पिया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 77 मिनट भाषण दिया। बजट भाषण के दौरान पांच बार 11.24 बजे, 11.27 बजे, 11.44 बजे, 11.56 बजे और 12.16 बजे उन्होंने पानी पिया।
एक बार आंखें भी रूमाल से साफ की
77 मिनट के भाषण में निर्मला सीतारमण ने एक बार रूमाल से अपनी आंखें भी साफ कीं।
(Bureau Chief, Korba)