Thursday, September 18, 2025

उत्तर बस्तर कांकेर: कलेक्टर ने किया आदर्श आदिवासी कन्या आश्रम पलेवा का आकस्मिक निरीक्षण…

उत्तर बस्तर कांकेर: कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज चारामा विकासखण्ड के ग्राम पलेवा स्थित आदर्श आदिवासी कन्या आश्रम का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस आश्रम में 100 बालिका शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। निरीक्षण के दौरान बालिकाएं रसोई कक्ष में खाना खा रही थी, कलेक्टर ने उनसे भोजन की गुणवत्ता,  सब्जी एवं मीनू के संबंध में पूछताछ किया। पढ़ाई पर विषेष ध्यान देने हेतु बालिकाओं को समझाईष देते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आश्रम के विभिन्न कक्षों का भी अवलोकन किया तथा साफ-सफाई पर विषेष ध्यान देने के निर्देष भी दिये।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने प्राथमिक विद्यालय तारसगांव का भी औचक निरीक्षण किया तथा कक्षा तीसरी एवं चौंथी के बच्चों से पहाड़ा पूछे, बच्चों द्वारा 13, 17 एवं 19 का पहाड़ा सुनाया गया, जिस पर कलेक्टर बहुत खुष हुई तथा षिक्षकों को बधाई दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम चारामा राकेष गोलछा, अतिरिक्त तहसीलदार हर्षलता वर्मा और खण्ड षिक्षा अधिकारी श्री साहू भी मौजूद थे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मातृत्व वंदना योजना बनी वरदान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में आया सुधार

                                    श्रीमती टिकेश्वरी साहू ने साझा किया अनुभवरायपुर: प्रधानमंत्री मातृत्व...

                                    रायपुर : करडेगा के प्राचार्य गीता प्रसाद मधुकर निलंबित

                                    रायपुर: शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार श्री गीता...

                                    रायपुर : रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना

                                    रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप प्रदेश शासन...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories