Wednesday, November 5, 2025

              एनटीपीसी इंजीनियर की हादसे में मौत… कोरबा का रहने वाला था मृतक; दोस्तों के साथ शादी में शामिल होने निकले थे, रात के समय तेज़ रफ़्तार बाइक बेकाबू होकर पुलिया के नीचे जा गिरी

              रायगढ़: सोमवार की रात प्लांट के दोस्तों के साथ शादी में शामिल होने जा रहे एनटीपीसी के इंजीनियर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एनटीपीसी के असिस्टेंट इंजीनियर अजय कुमार लहरे (35) अपने अन्य दोस्तों के साथ बरात में शामिल होने बनोरा जा रहा था। उन्हें चक्रधरनगर होते हुए बनोरा जाना था।

              अजय कोरबा का रहने वाला था, उसे रास्ते की जानकारी नहीं थी। वह बाइक पर अकेला था, साथियों के आगे पीछे होने के कारण युवक सबसे आगे निकल गया। उसकी बाइक बेकाबू होकर लोइंग रोड पर पुलिया के नीचे गिर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

              अन्य दोस्त ने उसे रातभर कॉल करते रहे, तलाशते रहे लेकिन उसका पता नहीं चला। सुबह ग्रामीणों ने गड्‌ढे में युवक और बाइक को पड़े देखा तो इसकी सूचना चक्रधरनगर पुलिस को दी। युवक की पहचान अजय कुमार लहरे कोरबा के रूप में हुई।


                              Hot this week

                              कोरबा : BALCO में इंडियन कॉफी हाउस का शुभारंभ

                              बालकोनगर (BCC NEWS 24): भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको)...

                              Related Articles

                              Popular Categories