Thursday, July 3, 2025

कोरबा में 12वीं की छात्रा से अश्लील हरकत… शराब के नशे में मर्यादा लांघ गया भाई, अपनी ही बहन से की छेड़छाड़; रोते-रोते थाने पहुंची नाबालिग

कोरबा: जिले में सगे भाई ने अपनी बहन से छेड़छाड़ की है। नशे में धुत भाई ने विरोध करने उससे मारपीट की। इतना ही नहीं गाली-गलौज भी की। नाबालिग रोते-रोते थाने पहुंची, जहां पुलिस को मामले की जानकारी दी। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि बहन कक्षा 12वीं की छात्रा है, जो मंगलवार की दोपहर स्कूल से पढ़ाई करने के बाद घर वापस लौटी। घर पर बूढी दादी और दादा थे। माता-पिता काम पर गए हुए थे। इस दौरान नशे की हालत में भाई घर पहुंचा और छेड़छाड़ करने लगा, जब वो विरोध की तो हमला कर दिया।

कोरबा सिटी कोतवाली थाना।

कोरबा सिटी कोतवाली थाना।

पुलिस के पास पहुंची पीड़िता

गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। बूढ़ी दादी ने भी विरोध किया, लेकिन उसे भी गाली गलौज करने लगा। रो-रो कर नाबालिग की हालत खराब थी। किसी तरह उसने हिम्मत जुटाई और थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी।

कोरबा पुलिस की गाड़ी।

कोरबा पुलिस की गाड़ी।

आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग

कोतवाली थाना प्रभारी अभिनवकात सिंह ने बताया कि शिकायत पर उसके आरोपी भाई को गिरफ्तार किया गया है, जो नशे में चूर था। पुलिस बताया कि पकड़ा गया आरोपी आदतन नशेड़ी है। इस घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह की हरकत करने वाले आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।


                              Hot this week

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में लंबित मामलों के निराकरण के लिए चलेगा “मध्यस्थता राष्ट्र के लिए” अभियान

                              उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा...

                              रायपुर: बीजापुर जिले के 54 हजार से अधिक महिला संग्राहकों को चरण पादुका की जाएगी वितरित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों की महिलाओं को...

                              रायपुर: स्कूल चले हम अभियान को मिली नई उड़ान

                              मोहला में उल्लास के साथ मनाया गया जिला स्तरीय...

                              रायपुर : 5 लाख लंबित आवेदनों का 161 करोड़ के भुगतान का निर्णय

                              श्रमिकों के हित में साय सरकार का महत्वपूर्ण निर्णयश्रम...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img