रायपुर: पॉर्न वीडियो देखने और क्लिप्स को शेयर करने का चस्का एक बुजुर्ग को भारी पड़ गया। रायपुर की पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में 64 साल के एक शख्स गिरफ्तार किया है। अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अब बुजुर्गों को फिलहाल 7 दिनों के लिए जेल भेज दिया है। केस की अगली सुनवाई अगले सप्ताह होगी। मामला न्यू राजेंद्र नगर इलाके का है।
64 साल के वासुदेव थौरानी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, कहीं से बच्चों की एक अश्लील वीडियो क्लिप मिली और इसे वासुदेव ने शेयर कर दिया। वीडियो शेयर करते ही चाइल्ड पॉर्नोग्राफी पर नजर रखने वाली पुलिस की टीम एक्टिव हुई और घर पर दबिश देकर वासुदेव थौरानी को गिरफ्तार कर लिया गया।
दिल्ली से मिला इनपुट
बच्चों से जुड़े अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना कानूनन जुर्म है। इसकी निगरानी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की टीम दिल्ली से करती है। किसी भी नंबर या सोशल मीडिया अकाउंट से जब इस तरह की आपत्तिजनक चीजें पोस्ट की जाती है तो उसकी जानकारी टीम को मिलती है। उसके बाद शख्स को गिरफ्तार कर लिया जाता है । इस मामले में भी रायपुर की सिविल लाइन थाने की पुलिस को दिल्ली से ही इनपुट मिला, जिसके बाद 64 साल के बुजुर्गों को गिरफ्तार कर लिया गया। अब तक 20 से अधिक लोगों को ऐसे गिरफ्तार किया जा चुका है।
