Monday, May 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: कोरबा- बालकाे के रिटायर्ड कर्मी से ऑनलाइन ठगी.. बैंक...

BCC News 24: कोरबा- बालकाे के रिटायर्ड कर्मी से ऑनलाइन ठगी.. बैंक केवाईसी अपडेट करने के नाम पर खाते से पार किए सवा 7 लाख; साइबर सेल को समय पर सूचना दी तो बैंक प्रबंधन ने हाेल्ड कर बचाए सवा 4 लाख

काेरबा (BCC NEWS 24): बैंक खाता केवाईसी अपडेट नहीं कराने पर खाता बंद हाेने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगाें ने बालकाे के रिटायर्ड कर्मी से सवा 7 लाख लाख रुपए की ठगी कर ली गई। बैंक से मैसेज अलर्ट आने पर खाते से रकम ट्रांसफर हाेने का पता चला ताे बुजुर्ग ने तुरंत सूचना दी। जिसके बाद साइबर सेल व बैंक ने मिलकर जिन खाताें में रकम गया उसे हाेल्ड करके सवा 4 लाख रुपए बचा लिए।

बालकाे नगर निवासी बुजुर्ग बिहारीलाल कश्यप रिटायर्ड बालकाे कर्मी है। शुक्रवार काे उनके माेबाइल पर काॅल आया। उन्हें बैंक खाता काे केवाईसी अपडेट कराने काे कहा, साथ ही अपडेट नहीं कराने पर खाता बंद हाे जाने का झांसा दिया। बिहारी लाल उसकी बाताें में आ गए। उन्हाेंने खाता केवाईसी कराने के नाम पर मांगी गई जानकारी दी। इसके बाद ठग ने एटीएम जाकर प्रक्रिया काे पूरा करने काे कहा। बिहारी लाल सेक्टर-5 स्थित एटीएम पहुंचे, जहां प्रक्रिया के नाम पर उनसे एटीएम में काेड डलवाते हुए बैंक एकाउंट एक्सेस कर लिया गया। फिर ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए 3 बैंक खाते में सवा 7 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिया गया।

जब बिहारीलाल के माेबाइल पर मैसेज आया ताे उन्हें ऑनलाइन ठगी हाेने का पता चला। वे बैंक पहुंचे और वहां से ट्रांजेक्शन का स्टेटमेंट लेकर साइबर सेल गए। साइबर सेल ने संबंधित बैंक काे सूचना भेजकर जिन खाताें में रकम ट्रांसफर हुआ, उन्हें सीज कराया। हालांकि इससे पहले ऑनलाइन ठग ने 3 लाख रुपए ऑनलाइन शापिंग व अन्य माध्यम से निकाल लिए ‘

केवाईसी के नाम पर बढ़ी ऑनलाइन ठगी

साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू के मुताबिक बैंक खाता, माेबाइल नंबर समेत ऑनलाइन पेमेंट एप के केवाईसी अपडेट कराने के नाम से ऑनलाइन ठगी की घटना बढ़ रही है। ऐसे मामलाें में त्वरित सूचना मिलने पर ट्रांजेक्शन हाेल्ड कर रकम पार हाेने से बचा लिया जाता है, लेकिन देरी हाेने पर रकम खाता से पार हाे जाता है।

तत्काल करें शिकायत
एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा के मुताबिक आमजन ठगों के झांसे में न आएं, बैंक द्वारा फोन के माध्यम से कोई जानकारी नहीं मांगा जाता है। पूर्णतः संतुष्ट होने के बाद ही गोपनीय जानकारी साझा करें। यदि धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं तो तत्काल निकट के थाना या सायबर सेल में शिकायत दर्ज करवाएं। स्वयं भी एनसीसीआरपी पोर्टल में या टोलफ्री नंबर 1930 पर कॉल कर शि कायत दर्ज कराएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular