Wednesday, July 2, 2025

कोरबा में यात्री बस सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई… हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल, घने कोहरे और बारिश के चलते हुआ हादसा

कोरबा: जिले में गुरुवार तड़के हसदेव पुल पर यात्रियों से भरी बस खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। बंस में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। मामला बांगो थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, यात्री बस बिहार के सासाराम से कोरबा की ओर आ रही थी। बस गुरुवार तड़के हसदेव पुल के ऊपर पहुंची, जहां बारिश, कोहरे और अंधेरे की वजह से सड़क पर खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया। इससे बस की जोरदार टक्कर खड़े ट्रक से हो गई।

सासाराम से आ रही यात्री बस खड़े ट्रक से जा टकराई।

सड़क हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। 20 से ज्यादा लोग सड़क हादसे में घायल हुए हैं। इनमें से 6 महिलाएं और 8 पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं। कुछ यात्री बस की सीट में फंस गए थे, जिन्हें डायल 112 की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

कोरबा जिले में गुरुवार तड़के हसदेव पुल पर यात्रियों से भरी बस खड़े ट्रक से टकरा गई।

कोरबा जिले में गुरुवार तड़के हसदेव पुल पर यात्रियों से भरी बस खड़े ट्रक से टकरा गई।

बस का ड्राइवर भी घायल

बांगो थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि घटना की बस का ड्राइवर भी घायल है। घायलों का बयान दर्ज किया जा रहा है। सभी घायलों को उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जिन यात्रियों की हालत गंभीर थी, उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया।


                              Hot this week

                              रायपुर : धरती आबा शिविरों में जनजाति समुदाय के लोगों के चेहरे में आई रौनक

                              प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img