Monday, December 30, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबायात्रीगण कृपया ध्यान दें... छत्तीसगढ़ की 4 ट्रेनें 18 से 28 जनवरी...

              यात्रीगण कृपया ध्यान दें… छत्तीसगढ़ की 4 ट्रेनें 18 से 28 जनवरी तक रद्द, कई देरी से चलेंगी, रूट भी बदला; सिंगपुर-रायगढ़ा सेक्शन में होगा तीसरी लाइन का काम

              बिलासपुर: पूर्व तटीय रेलवे के वाल्टेयर मंडल के सिंगपुर-रायगढ़ा सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम होगा। जिस कारण छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली चार ट्रेनों को 18 से 28 जनवरी तक कैंसिल कर दिया गया है। वहीं, कुछ गाड़ियां बदले हुए रूट से चलाई जाएंगी और कुछ ट्रेनें घंटों देरी से चलेंगी। रेलवे ने इससे यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।

              दरअसल, रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड की ओर से देश भर के सभी जोन में डेवलपमेंट का काम चल रहा है। इसलिए लगातार ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, रेलवे प्रशासन का दावा है कि विकास कार्य होने के बाद यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार होगा।

              रद्द होने वाली गाड़ियां

              • 20 जनवरी से 28 जनवरी तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
              • 19 जनवरी से 27 जनवरी तक विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
              • 20, 23 और 27 जनवरी को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17481 बिलासपुर-तिरुपति द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
              • 18, 21 और 25 जनवरी को तिरुपति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17482 तिरुपति-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

              देर से चलने वाली गाड़ियां

              • 23 जनवरी को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22848 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2 घंटे विलंब से गंतव्य को रवाना होगी।
              • 21 जनवरी को विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटे विलंब से गंतव्य को रवाना होगी।
              • 25 जनवरी को विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 8 घंटे विलंब से गंतव्य को रवाना होगी।

              बदले हुए रूट से चलने वाली गाड़ियां

              • 19, 20, 23, 25 और 26 जनवरी को गाड़ी संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड़-करेजंगा-टिटलागढ़ के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी।
              • 20, 21, 22 और 25 जनवरी को गाड़ी संख्या 12844 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-करेजंगा-खुर्दा रोड़ के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी।
              • 24 जनवरी को गाड़ी संख्या 22973 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड़-करेजंगा-टिटलागढ़ के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी।
              • 20 और 27 जनवरी को गाड़ी संख्या 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-करेजंगा-खुर्दा रोड़ के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी।



                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular