Tuesday, May 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: KORBA- कोयला कर्मियों का पेंशन पुनरीक्षण 23 वर्षों से...

BCC News 24: KORBA- कोयला कर्मियों का पेंशन पुनरीक्षण 23 वर्षों से लंबित, कोरबा सांसद से मिला प्रतिनिधिमंडल..


* कोयला व श्रम मंत्री को पत्र प्रेषित कर यथोचित निर्णय लेने आग्रह किया ज्योत्सना महंत ने.

छत्तीसगढ़/कोरबा (BCC NEWS 24): कोयला कर्मियों का पेंशन निर्धारण एवं वृद्धि हेतु विचार कर आवश्यक कार्यवाही के सिलसिले में ऑल इंडिया कोल एक्जीक्यूटिव एसोसिएशन के द्वारा कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत से पदाधिकारियों ने मुलाकात की। एसोसिएशन के प्रधान महासचिव पीके सिंह राठौर ने सांसद को आवेदन सौंपकर अवगत कराया कि कोयला मंत्रालय अंतर्गत विगत 23 वर्षों से सीमपीएस पेंशन योजना में लंबित समीक्षा/पुनरीक्षण पर विचार नहीं किया जा रहा है। कोयला मंत्रालय के अधीन कार्यरत सीमपीएस संगठन द्वारा संचालित सीमपीएस-1998 पेंशन योजना में प्रति 3 वर्ष पर समीक्षा/पुनरीक्षण का प्रावधान है। सांसद ने एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल में शामिल एसपी सेठ, डॉ. रीता कुजूर, श्री शिव शंकर को उनकी मांगों पर यथासंभव कार्यवाही कराने का भरोसा दिया है। सांसद ने इस संबंध में केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी को पत्र प्रेषित कर विगत 23 वर्षों से सीमपीएस पेंशन योजना में लंबित समीक्षा/पुनरीक्षण पर विचार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु आग्रह किया है। कोयला कर्मचारियों एवं उनके परिजनों से जुड़े महत्वपूर्ण विषय पर शीघ्र कार्यवाही हेतु विशेषज्ञ कमेटी का गठन कर नियमानुसार कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह सांसद ने कोयला मंत्री से किया है। इसी आशय का पत्र सांसद ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular