Tuesday, July 1, 2025

एलन मस्क की नीतियों से नाराज लोगों ने शुरू किया टेस्ला का बॉयकॉट, अमेरिका-यूरोप में कार जला रहे, कंपनी को ₹11 लाख करोड़ का नुकसान

वॉशिंगटन: बिजनेसमैन इलॉन मस्क की नीतियों से नाराज अमेरिका और यूरोप के लोग उनकी इलेक्ट्रिक कार टेस्ला ​​​​​​को जला रहे हैं। पिछले बीते चार महीने में 100 से ज्यादा टेस्ला कारों में आगजनी या तोड़फोड़ की गई। यह सब घटनाएं ऐसे समय पर हो रही हैं, जब जल्द ही टेस्ला के इंडियन मार्केट में एंट्री की खबरें हैं।

अमेरिका और यूरोप में टेस्ला कारों में आगजनी से मस्क और उनकी कंपनी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने 25 मार्च को टेस्ला पर हमलों की जांच के लिए एक विशेष टास्क फोर्स की घोषणा की है।

बर्लिन के स्टेगलिट्ज शहर में 14 मार्च को 4 टेस्ला कारों को जला दिया गया।

बर्लिन के स्टेगलिट्ज शहर में 14 मार्च को 4 टेस्ला कारों को जला दिया गया।

टेस्ला का बॉयकॉट क्यों कर रहे लोग

1. सरकारी कर्मचारियों की छंटनी से मस्क के खिलाफ नाराजगी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इलॉन मस्क को सरकारी विभाग में सुधार के लिए डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) का प्रमुख बनाया है। यह डिपार्टमेंट सरकारी खर्च में कटौती पर जोर दे रहा है।

मस्क के डिपार्टमेंट ने खर्च में कटौती के लिए करीब 20 हजार लोगों को सरकारी नौकरियों से नौकरी से निकाल दिया है, जबकि 75 हजार लोगों ने बायआउट (मर्जी से नौकरी छोड़ना) का फैसला किया है।

ट्रम्प ने मस्क के डिपार्टमेंट की सलाह पर दुनियाभर के गरीब और विकासशील देशों को अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) तहत दी जाने वाली मदद रोक दी थी।

इन वजहों से मस्क और उनकी कंपनी के खिलाफ काफी ज्यादा गुस्सा दिखाई दे रहा है।

2. मस्क पर दक्षिणपंथी पार्टियों को समर्थन देने का आरोप

मस्क ने बीते कुछ महीनों में यूरोप की कई दक्षिणपंथी पार्टियों को सपोर्ट दिया है। इसे लेकर उनके खिलाफ बड़े पैमाने पर नाराजगी दिखी है।

ब्रिटेन- मस्क ने जनवरी ने ब्रिटिश किंग चार्ल्स से संसद को भंग करने की अपील की थी। उन्होंने ब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर पर आरोप लगाया था कि 15 साल पहले जब वे पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के डायरेक्टर थे, तब वे रेप पीड़िताओं को सजा दिलाने में नाकाम रहे थे।

जर्मनी- मस्क ने जर्मन चुनाव में दक्षिणपंथी पार्टी अल्टरनेटिव फर ड्यूशलैंड (AFD) का समर्थन किया था। उन्होंने सोशल मीडिया X पर कहा था कि जर्मनी को केवल AFD ही बचा सकती है। AFD ही देश के लिए उम्मीद है। ये पार्टी देश को बेहतर भविष्य दे सकती है।

फ्रांस- मस्क ने अभी तक खुलकर फ्रांस की किसी दक्षिणपंथी पार्टी का सपोर्ट नहीं किया है, लेकिन यूरोप के मामलों में दखल देने से फ्रांस में भी नाराजगी है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा था कि 10 साल पहले किसने ये सोचा होगा कि दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्कों में से एक के मालिक इंटरनेशनल रिएक्शनरी मूवमेंट का सपोर्ट करेंगे।

इटली- इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी इलॉन मस्क को अपना दोस्त बता चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि मैं मस्क की दोस्त और इटली की प्रधानमंत्री दोनों ही एक साथ हो सकती हूं। मेलोनी को दक्षिणपंथी नेता माना जाता है।

3. टेस्ला कंपनी में छंटनी से लोगों में नाराजगी

टेस्ला ने फरवरी में अपनी ऑटोनॉमस ड्राइविंग रिसर्च एजेंसी में 4% कर्मचारियों की छंटनी की है। यह वही एजेंसी है, जो टेस्ला की सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक को बेहतर बनाने का काम कर रही थी। अचानक हुई छंटनी के कारण हजारों कर्मचारियों की नौकरियां चली गईं, जिससे उनकी नाराजगी बढ़ गई।

कर्मचारियों और यूनियनों ने आरोप लगाया कि मस्क ने टेस्ला में बिना किसी पूर्व सूचना के बड़े पैमाने पर छंटनी कर दी। इससे वे सड़क पर आ गए। इसके चलते मस्क को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। नेशनल हाई-वे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक सरकारी एजेंसियां इस छंटनी की जांच भी कर रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : वाहन चालक भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ

                              रायपुर: वनमंडल बलौदाबाजार ने वाहन चालक और भारी वाहन...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड द्वारा समाज के उत्थान हेतु सामाजिक बैठक आयोजित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के कार्यालय भवन  रविनगर...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा 140 करोड़ तक अनुदान

                              मंत्रिपरिषद ने लॉजिस्टिक्स नीति 2025 को दी मंजूरीरायपुर: मुख्यमंत्री...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img