Friday, May 10, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़: छायाचित्र प्रदर्शनी आम लोगों के लिए प्रेरणादायी...

छत्तीसगढ़: छायाचित्र प्रदर्शनी आम लोगों के लिए प्रेरणादायी…

  • जनसम्पर्क विभाग द्वारा देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रीमती इंदिरागांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित

रायपुर: देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रीमती इंदिरागांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा आज दोनों महान विभूतियों के व्यक्तित्व, कृतित्व और देश के लिए उनके योगदान पर केन्द्रित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया गया।

छायाचित्र प्रदर्शनी2
छायाचित्र प्रदर्शनी3
छायाचित्र प्रदर्शनी4

छायाचित्र प्रदर्शनी को आम नागरिकों, युवाओं सहित महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने अवलोकन कर उसकी सराहना की। डंगनिया रायपुर के 76 वर्षीय श्री रामकुमार देवांगन और 70 वर्षीय श्री आशाराम देवांगन ने छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर बताया कि देश के दोनों विभूतियों की जीवनी के संबंध में अब तक किताबों में पढ़ते थे, लेकिन आज छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से अवलोकन करने का अवसर मिला। उन्होंने छायाचित्र प्रदर्शनी को लोगों के लिए प्रेरणादायी बताया। महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर ज्ञानवर्धक बताया। प्रदर्शनी में राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पुस्तकें, ब्रोशर आदि का निःशुल्क वितरण कर लाभान्वित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular