नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इजराइल की राजधानी यरुशलम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। साथ ही कहा- भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा।
PM मोदी ने X पर लिखा,
आज यरुशलम में मासूम लोगों पर हुए जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। भारत हर तरह के आतंकवाद की निंदा करता है और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है।
पूर्वी यरुशलम में सोमवार को एक बस स्टॉप पर हुई गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हुई और कई घायल हो गए। इजराइली अधिकारियों ने इस हमले के लिए वेस्ट बैंक के दो फिलिस्तीनियों को जिम्मेदार बताया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों हमलावरों को मौके पर ही मार गिराया गया।
यरुशलम आतंकी हमले की 3 फोटो

गोलीबारी यरुशलम के यहूदी बस्तियों की ओर जाने वाली सड़क पर हुई।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू घटनास्थल पर पहुंचे।

हमले में 12 लोग घायल हुए। इनमें से 7 की हालत गंभीर है, जबकि 5 को हल्की चोटें आई हैं।
कई लोग सड़क पर बेहोश पड़े रहे
इजराइल की नेशनल इमरजेंसी मेडिकल सर्विस ने मीडिया को बताया कि घटनास्थल पर कई लोग बेहोश पड़े थे। एक रेस्क्यू वर्कर ने कहा कि जब हम आए तो सड़क पर लोग गिरे हुए थे। कांच टूटा हुआ था, मलबा इधर-उधर बिखरा था। हमने तुरंत मदद की और घायलों को हॉस्पिटल भेजा।
गाजा में इजराइली हमलों में 32 फिलिस्तीनी मारे गए
दूसरी ओर, गाजा पट्टी में इजराइली सेना के ताजा हमलों में 32 फिलिस्तीनियों की मौत हुई। इनमें से 19 लोग गाजा सिटी में मारे गए। इजराइल ने गाजा सिटी की एक और ऊंची इमारत को निशाना बनाया, जिससे अब तक इस अभियान में ढहाई गई इमारतों की संख्या 50 से ज्यादा हो गई है।

(Bureau Chief, Korba)