रायपुर: छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा ने पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश संबंधी आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश जारी किया है। डीजीपी ने प्रदेश के अलग-अलग पुलिस इकाइयों के आदेश को जमीनी स्तर पर लागू करने को कहा है। जिससे थानेदार से लेकर कांस्टेबल स्तर तक के कर्मचारियों को हफ्ते में एक दिन का आराम मिलेगा।
देखिए आदेश की कॉपी-
आदेश की कॉपी
दरअसल, पुलिस कर्मियों की ड्यूटी हफ्ते के सातों दिन लगे होने की वजह से उन्हें आराम नहीं मिल पाता है। जिसके चलते वे कई प्रकार के मानसिक और शारीरिक रोगों का शिकार हो जाते हैं। वो अपने परिवार को भी समय नहीं दे पाते। इस वजह से लगातार यह मांग होती रही है कि पुलिस कर्मियों को भी साप्ताहिक अवकाश जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए।
(Bureau Chief, Korba)