Monday, May 6, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता! सरकारी स्कूल का गोल्ड मेडलिस्ट टीचर...

BCC News 24: शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता! सरकारी स्कूल का गोल्ड मेडलिस्ट टीचर छात्रा से कहता- नहाते हुए फोटो भेजो.. लड़की के भाई ने प्रिंसिपल को बताया तो टीसी काटकर घर भेजने की धमकी दी.. 

राजस्थान: अजमेर के सरकारी स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ और अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। आराेपी टीचर छात्रा को अश्लील मैसेज कर नहाते हुए न्यूड फोटो मांगता था। घटना के बाद गुस्से में इलाके के लोग स्कूल पहुंच गए और ताला लगा दिया। शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। शिकायत पर स्कूल स्टाफ के 10 सदस्यों का अन्य स्कूल में तबादला कर दिया। साथ ही आरोपी भूगोल टीचर सागर सिंह, प्रिंसिपल चांदमल खटीक व पीटीआई शैतानसिंह मीणा को एपीओ कर दिया गया। इसके बाद लोग शांत हुए।

शिक्षा विभाग के एडिशनल सीबीईओ (चीफ ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर) राधेश्याम कुमावत, प्रिंसिपल रामलाल डेवारिया, प्रिंसिपल पंकज चावला ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।

शिक्षा विभाग के एडिशनल सीबीईओ (चीफ ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर) राधेश्याम कुमावत, प्रिंसिपल रामलाल डेवारिया, प्रिंसिपल पंकज चावला ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।

मामला केकड़ी ब्लॉक के चितिवास स्थित सरकारी स्कूल का है। यहां के भूगोल टीचर सागर सिंह मीणा पर छात्रा ने अश्लील मैसेज करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि सागर सिंह मीणा आए दिन मैसेज कर न्यूड फोटो मांगता था। फोटो नहीं भेजी तो स्कूल में परेशान करने लगा। आए दिन छेड़छाड़ करता था। परिवार को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। छात्रा का कहना है कि जब प्रिंसिपल व पीटीआई को उसके भाई ने यह बात बताई तो टीसी काटकर घर भेजने की धमकी दी।

ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए आरोपी शिक्षक सागर सिंह मीणा, प्रिंसिपल चांदमल खटीक और शारीरिक शिक्षक शैतान सिंह मीणा को एपीओ कर सीबीओ कार्यालय में लगाया गया।

ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए आरोपी शिक्षक सागर सिंह मीणा, प्रिंसिपल चांदमल खटीक और शारीरिक शिक्षक शैतान सिंह मीणा को एपीओ कर सीबीओ कार्यालय में लगाया गया।

बुधवार को मामले की जानकारी गांववालों को मिली तो स्कूल में हंगामा हो गया। शिक्षा विभाग के एडिशनल सीबीईओ (चीफ ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर) राधेश्याम कुमावत, प्रिंसिपल रामलाल डेवारिया, प्रिंसिपल पंकज चावला ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीण सभी स्टाफ को हटाने की मांग पर अडे़ रहे। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए आरोपी शिक्षक सागर सिंह मीणा, प्रिंसिपल चांदमल खटीक और शारीरिक शिक्षक शैतान सिंह मीणा को एपीओ कर सीबीओ कार्यालय में लगाया गया। वहीं, अन्य 10 लोगों के स्टाफ को अन्य स्कूलों में लगाया है।

मामले में पुलिस की मौजूदगी में वार्ता हुई। ग्रामीणों का आरोप था कि प्रिंसिपल व पीटीआई को जानकारी दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीण पूरा स्टाफ बदलने पर अडे़ रहे। ऐसे में सभी 13 को हटा दिया।

मामले में पुलिस की मौजूदगी में वार्ता हुई। ग्रामीणों का आरोप था कि प्रिंसिपल व पीटीआई को जानकारी दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीण पूरा स्टाफ बदलने पर अडे़ रहे। ऐसे में सभी 13 को हटा दिया।

3 को एपीओ किया, 10 को स्कूल से हटाया
केकड़ी ब्लॉक के एडिशनल सीबीईओ राधेश्याम कुमावत का कहना रहा कि छात्रा ने भूगोल टीचर सागर सिंह मीणा पर छेड़छाड़ व अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया। ग्रामीणों की ओर से स्कूल पहुंचकर तालाबंदी की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे और देखा कि ग्रामीणों ने तालाबंदी नहीं की लेकिन स्कूल का ताला नहीं खोलने दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि प्रिंसिपल व पीटीआई को जानकारी दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीण पूरा स्टाफ बदलने पर अडे़ रहे। ऐसे में सभी तेरह को हटा दिया। तीन को एपीओ किया। दूसरे स्कूलों से 10 टीचर लगाकर पढ़ाई शुरू करा दी है।

2011 में मिला था गोल्ड मेडल
आरोपी टीचर सागर सिंह मीणा महर्षि दयानन्द सरस्वती यूनिवर्सिटी से एमएससी भूगोल(2011) में गोल्ड मेडलिस्ट है। वर्तमान में मीणा भूगोल विषय पढ़ाता है। एडिशनल CBEO राधेश्याम कुमावत ने बताया कि आरोपी टीचर ने नेट क्लीयर कर रखा है। साथ ही जूनियर रिसर्च फेलोशिप कर रखी है।

सागर सिंह मीणा महर्षि दयानन्द सरस्वती यूनिवर्सिटी से एमएससी भूगोल(2011) में गोल्ड मेडलिस्ट है।

सागर सिंह मीणा महर्षि दयानन्द सरस्वती यूनिवर्सिटी से एमएससी भूगोल(2011) में गोल्ड मेडलिस्ट है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular