Thursday, January 15, 2026

              प्रयागराज: माघ मेले में लगातार दूसरे दिन आग लगी, तेज हवा से लपटों ने 2 बड़े शिविर को चपेट में लिया, 10 से ज्यादा टेंट जले, कल्पवासियों में अफरातफरी मची

              प्रयागराज: माघ मेले में लगातार दूसरे दिन आग भड़क उठी। बुधवार शाम को ब्रह्माश्रम शिविर में अचानक आग लग गई। तेज हवा से लपटों ने 2 बड़े शिविर को चपेट में ले लिया। इससे 10 से ज्यादा टेंट जल गए। कल्पवासियों ने भागकर जान बचाई।

              बाह्माश्रम शिविर सेक्टर 4 के लोअर मार्ग पर है। ऊंची उठती लपटों के साथ धुआं करीब 5 KM दूर से दिख रहा था। फायर ब्रिगेड की टीमों ने पानी की बौछार डालकर आग पर काबू पाया। इस दौरान पूरे एरिया को सील कर दिया गया, ताकि आग ज्यादा न फैले।

              सबसे पहले पुलिस और संतों ने बचाव कार्य शुरू किया। फिर 10 फायर ब्रिगेड और 10 एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं। 30 दमकल कर्मचारियों ने लोगों को दूसरी जगह पर शिफ्ट करवाया। टेंट में कल्पवासियों के सामान जलकर राख हो गए। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

              अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह ने कहा-

              ये आग शिविर में लगे दीये की वजह से लगी थी। फूस और कपड़े में आग लगने के बाद तेजी से आसपास के शिविरों में फैल गई। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है।

              इससे पहले मंगलवार शाम नारायण शुक्ला धाम शिविर में आग लगी थी। इससे 15 टेंट और 20 दुकानें जल गई थीं। एक कल्पवासी झुलस गए थे।

              जहां ये घटना हुई थी, वो शिविर सेक्टर 5 में है। दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं थी। करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग बुझा ली गई। आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट वजह बताई गई थी।

              पहले 4 तस्वीरें देखिए….

              10 टेंट में आग फैलने के बाद आसपास के शिविरों को खाली करवा लिया गया।

              10 टेंट में आग फैलने के बाद आसपास के शिविरों को खाली करवा लिया गया।

              माघ मेला के सेक्टर 4 में भीषण आग लगी। इसके बाद बचाव कार्य शुरू हुए।

              माघ मेला के सेक्टर 4 में भीषण आग लगी। इसके बाद बचाव कार्य शुरू हुए।

              आग लगने के बाद ड्रोन इमेज में पूरे एरिया के हालात देखिए।

              आग लगने के बाद ड्रोन इमेज में पूरे एरिया के हालात देखिए।

              फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने एरिया को सील कर दिया।

              फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने एरिया को सील कर दिया।


                              Hot this week

                              KORBA : पाली महोत्सव हेतु रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित

                              कोरबा (BCC NEWS 24): महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर...

                              KORBA : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी ने खोली किसानों की तरक्की की राह

                              सर्वाधिक समर्थन मूल्य, समय पर भुगतान और पारदर्शी धान...

                              Related Articles

                              Popular Categories