Tuesday, September 16, 2025

रायगढ़: 4 अक्टूबर को भरोसे का सम्मेलन, जोर-शोर से चल रही तैयारियां…

  • विधायक श्री प्रकाश नायक, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, डीआईजी श्री रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा व पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
  • रूट प्लान, बैठक व पार्किंग व्यवस्था की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

रायगढ़: जिले के कोड़ातराई में आगामी 04 अक्टूबर को ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा व सांसद श्री मल्लिकार्जुन खडग़े व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शामिल होंगे तथा आमसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। विधायक श्री प्रकाश नायक, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, डीआईजी श्री रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने आज कोड़ातराई पहुंच कर सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने कार्यक्रम स्थल पर डोम, मंच और बैठक की तैयारी को लेकर निर्देश दिए। कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग के स्थल चिन्हांकित कर वहां सभी जरूरी तैयारियां जल्द पूरी करने के लिए भी कहा। वाहनों के सुचारू आवागमन के लिए उन्होंने विस्तृत रूट व ट्रैफिक प्लान बनाने के निर्देश दिए। सभा स्थल तक लोगों की एंट्री व उनके बैठने के साथ पेयजल की व्यवस्था के लिए विशेष रूप से अधिकारियों को निर्देशित किया। डीआईजी श्री रामगोपाल गर्ग ने कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा व्यवस्था और बेरीकेडिंग की तैयारियों को लेकर निर्देशित किया। इस दौरान बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा, अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील चंद्रवंशी, जिला परिवहन अधिकारी श्री दुष्यंत रायस्त, एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा, एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा, डीएसपी ट्रैफिक श्री सुशांतो बनर्जी अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories