Tuesday, July 22, 2025

रायपुर : 75 लीटर कच्ची शराब और 900 किलोग्राम गुड़ निर्मित पाश जब्त

  • एक आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल

रायपुर: आबकारी विभाग दुर्ग ने आज थाना नंदिनी नगर के ग्राम ग्राम घटियाखुर्द में आरोपी अनिकेत पारधी एवं अज्ञात के कब्जे से कुल 75 लीटर गुड़ से निर्मित कच्ची मदिरा जब्त की, जिसका बाजार मूल्य 11,250 रूपए है। टीम ने 900 किलोग्राम गुड़ निर्मित पाश (किण्वित पदार्थ) भी जब्त किया है, जिसका अनुमानित मूल्य 45 हजार रूपए है। इस दौरान मदिरा निर्माण में प्रयुक्त गैस, चूल्हा, डेगची सहित अन्य उपकरण भी बरामद किए गए। इस मामले में आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया है। आबकारी विभाग की टीम ने यह कार्रवाई कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह एवं प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री सीआर साहू के मार्गदर्शन में की गई। दुर्ग जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, भंडारण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा लगातार सघन कार्रवाई की जा रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : नकली खोवा एवं मिठाइयों जांच के लिए दुकानों पर औचक दबिश

                              खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने नमूनों को जांच के...

                              रायपुर : सत्यापन के बाद पात्र परिवारों को दी जाएगी पीएम आवास की मंजूरी

                              पात्र परिवारों को प्राथमिकता क्रम के अनुसार मिलेगा आवास हितग्राहियों...

                              रायपुर : खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा अम्बिकापुर में कई कास्मेटिक दुकानों की औचक जांच

                              संदेहास्पद नमूनों को जांच के लिए भेजा गया प्रयोगशालारायपुर:...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img