रायपुर: रायगढ़ जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने रायगढ़ शहर में 10 सितम्बर को अंजलि उरांव, निवासी छोटे रेगड़ा, थाना चक्रधरनगर, रायगढ़ को अवैध रूप से हाथ भट्टी से बनी 08 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया। शराब को प्लास्टिक झिल्ली में भरकर एक झोले में रखा गया था। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

(Bureau Chief, Korba)