Monday, October 20, 2025

RAIPUR : कार की टक्कर से 4 फीट उछला युवक, जमीन से टकराकर सिर फूटा, लहूलुहान हालात में अस्पताल में भर्ती

RAIPUR: राजधानी रायपुर में एक कार से युवक का एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक हवा में करीब 4 फीट ऊपर उछल गया। हादसे के बाद युवक को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। हालांकि इस मामले में फिलहाल किसी भी पक्ष में थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

आस-पास मौजूद लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना दोपहर 2 बजे के आसपास की है। पचपेड़ी नाका स्थित IVY होटल के पास 2 व्यक्ति गुजर रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही स्विफ्ट डिजायर कार(CG-04-NW-9792) ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी।

आसपास मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।

आसपास मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।

थाने में शिकायत नही

इस घटना में एक युवक हवा में उछलकर नीचे गिरा। जमीन में गिरते ही उसका सिर फूट गया। तो वही दूसरे व्यक्ति को भी कुछ जगह चोंटे लगी है। आसपास मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि इन मामले में फिलहाल पुलिस के पास शिकायत नहीं की गई है।

इसी कार में टक्कर हुआ था।

इसी कार में टक्कर हुआ था।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories