Monday, September 15, 2025

रायपुर : सुकमा जिले में गुट्टागुड़ा एनीकट कम काजवे निर्माण के लिए 2 करोड़ 52 लाख रुपए की मिली प्रशासकीय स्वीकृति

  • 60 हेक्टेयर भूमि पर मिलेगी सिंचाई सुविधा

रायपुर: राज्य शासन ने सुकमा जिले के विकासखण्ड सुकमा अंतर्गत गुट्टागुड़ा एनीकट कम काजवे गीदम नाला पर निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस योजना पर कुल 251.81 लाख (रुपये दो करोड़ इक्यावन लाख इक्यासी हजार) का व्यय स्वीकृत किया गया है। योजना पूरी होने के उपरांत क्षेत्र के कृषकों को खरीफ मौसम में लगभग 60 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी, साथ ही जल संवर्धन, निस्तारी और पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित होगी।

यह परियोजना अनुसूचित जनजाति उपयोजना के अंतर्गत स्वीकृत की गई है तथा इसके लिए आवश्यक अनुशंसा समिति की बैठक में दिनांक 23 जुलाई 2025 को की गई थी। 

निर्माण कार्य को स्वीकृत राशि और निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्य प्रारंभ करने से पूर्व तकनीकी स्वीकृति (TS) एवं ड्रॉइंग-डिज़ाइन का अनुमोदन आवश्यक होगा। निविदा प्रक्रिया केवल 75 प्रतिशत बाधा-रहित भूमि उपलब्ध होने पर ही प्रारंभ की जाएगी तथा इसे पूर्णतः पारदर्शी और प्रतिस्पर्धात्मक रखने के निर्देश दिए गए हैं।

परियोजना में व्यय केवल स्वीकृत बजट शीर्ष के अंतर्गत ही किया जाएगा। दर अथवा कार्य की मात्रा में 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि की स्थिति में पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति अनिवार्य होगी। साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं मितव्ययिता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया है। गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर उत्तरदायित्व तय कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य अभियंता को परियोजना पर नियंत्रण रखने एवं वित्तीय अनुशासन का पालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शासन का यह प्रयास क्षेत्रीय कृषकों के हित में सिंचाई एवं जल संरक्षण सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : युक्तियुक्तकरण का असर : पौनी शाला को मिला नया शैक्षणिक संबल

                                    छात्र शिक्षक अनुपात संतुलित होने से बढ़ी शिक्षा गुणवत्तारायपुर:...

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना : सोलर पैनल स्थापना को लेकर लोगों में उत्साह

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ग्रामीण अंचलों में...

                                    रायपुर : कबीरधाम जिले में शुरू हुई सौर ऊर्जा क्रांति की कहानी

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्यघर...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories