Monday, July 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुर : कृषि मंत्री नेताम ने एक पेड़ मां के नाम अभियान...

रायपुर : कृषि मंत्री नेताम ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधा रोपण

रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अव्हान ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ पर आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम ने आज अपने बलरामपुर प्रवास के दौरान विकासखंड रामचंद्रपुर अंतर्गत सनावल महाविद्यालय में ’’एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत् पौधा रोपण किया। मंत्री के द्वारा महाविद्यालय में मां के नाम आम, पीपल, बरगद, नीम, मालाबार नीम, लीची सागौन नाशपाती का पौधा लगाया गया। उन्होंने महाविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों से पौधे की सुरक्षा और संरक्षित करने कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घरों के आसपास, एक पेड़ आवश्य रोपण करें। उन्होंने कहा कि हम सबकी सहभागिता पर्यावरण संरक्षण में महती भूमिका निभा सकती है। हम सभी के छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित रखा जा सकता है। इस दौरान सहायक संचालक उद्यान, उपसंचालक कृषि, वन विभाग, प्राचार्य और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दिया।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular