Friday, November 21, 2025

              रायपुर : सुतियापाट और हाफ नदी की सिंचाई योजना के कार्यों के लिए 121 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत

              रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा कबीरधाम जिले के अंतर्गत दो  सिंचाई योजनाओं के कार्यो के लिए 121 करोड़ 92 लाख 40 हजार रुपये स्वीकृत किये गये है। स्वीकृत योजनाओं में कबीरधाम जिले के विकासखण्ड-पण्डरिया के हाफ नदी में व्यपवर्तन योजना के निर्माण कार्य, एवं फिडर तथा रमतला जलाशय का शीर्ष कार्य, नहरों के रिमॉडलिंग के साथ क्रांति और देवसरा जलाशय के नहरों का रिमॉडलिंग, लाईनिंग तथा नहर विस्तारीकरण कार्य के लिए 82 करोड़ 53 लाख 80 हजार रुपये स्वीकृत किये गये है। योजना से प्रस्तावित कार्य पूर्ण हो जाने पर रूपांकित सिंचाई 1721 हेक्टेयर के विरूद्ध 931.124 हेक्टेयर की हो रही कमी की पूर्ति नवीन नहर निर्माण से 828 हेक्टेयर तथा बचत जल से 137.13 हेक्टेयर सहित कुल 2686.13 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो जायेगी।

              कबीरधाम जिले के विकासखण्ड- सहसपुर लोहारा की सुतियापाट जलाशय मध्यम सिंचाई परियोजना के बांयी तट मुख्य नहर के विस्तारी करण कार्य और माइनर नहरों के निर्माण कार्य केे लिए 39 करोड़ 38 लाख 86 हजार स्वीकृत किये गये हैं योजना कार्य पूर्ण हो जाने पर 2916 हेक्टेयर खरीफ क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। सिंचाई योजनाओं के कार्यो को  पूर्ण कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories