Wednesday, September 17, 2025

रायपुर : विज्ञान शिक्षक की नियुक्ति से लैंगा स्कूल में आया बदलाव

रायपुर: राज्य शासन की युक्तियुक्तकरण नीति से कोरबा जिले के ग्रामीण अंचल कीे शालाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित हो रही है। पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम लैंगा की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में विज्ञान विषय के विशेषज्ञ शिक्षक श्री प्रकाश चंद्र रात्रे की पदस्थापना से शिक्षा के स्तर में उल्लेखनीय सुधार आया है। शिक्षक श्री रात्रे के प्रयोग आधारित शिक्षण पद्धति से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ी है। कक्षा 7वीं और 8वीं के छात्रों ने बताया कि अब वे अम्ल-क्षार, द्रव्य की अवस्थाओं एवं अन्य वैज्ञानिक सिद्धांतों को सरल भाषा और प्रयोगों के माध्यम से आसानी से समझ पा रहे हैं। विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों का कहना है कि विषय-विशेषज्ञ शिक्षक की नियुक्ति से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास और उपस्थिति दोनों बढ़ी है। 



                                    Hot this week

                                    रायपुर : महासमुंद जिले में 57 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

                                    व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सिलेंडरों के दुरुपयोग का मामला रायपुर: कलेक्टर...

                                    रायपुर : नो वर्क-नो पे और सर्विस ब्रेक की होगी कार्यवाही

                                    कलेक्टर कोरबा ने ज्वाइनिंग न देने वाले शिक्षकों को...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories