- पंजीयन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर
रायपुर: बस्तर अंचल में खेल, संस्कृति और जनभागीदारी का महापर्व बस्तर ओलंपिक 2025 आगामी माह आयोजित होने जा रहा है। प्रतियोगिता में पंजीयन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है। पंजीयन प्रक्रिया 22 सितम्बर से प्रारंभ हो चुकी है, जो ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से की जा सकती है। सुकमा कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने बताया कि बस्तर ओलंपिक केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जनभागीदारी और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने जिलेवासियों से अधिक से अधिक पंजीयन कराने की अपील की।
प्रतियोगिता का आयोजन चार स्तरों पर होगा – ग्राम पंचायत, विकासखंड, जिला और संभाग। इसमें जूनियर वर्ग (14 से 17 वर्ष) और सीनियर वर्ग (आयु सीमा नहीं) के लिए एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और रस्साकशी जैसी खेल विधाएँ शामिल की गई हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर 4 से 7 नवम्बर, विकासखंड स्तर पर 9 से 11 नवम्बर तथा जिला स्तर पर 14 से 16 नवम्बर। पंजीयन फॉर्मrymc.cg.gov.in/bastarOlympics2025से ऑनलाइन तथा जनपद पंचायत, विकासखंड शिक्षा अधिकारी और जिला खेल अधिकारी कार्यालय से ऑफलाइन उपलब्ध हैं।

(Bureau Chief, Korba)