Sunday, July 13, 2025

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 24 नवंबर को राजधानी रायपुर और जशपुर के बागबहार में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल

  • रायपुर में ’76वें एनसीसी डे सेलिब्रेशन 2024’ और ’राज्य स्तरीय आरचरी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम’ में होंगे शामिल
  • जशपुर के बागबहार में ’ओपन चौलेंज ट्राफी फुटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह’ में शामिल होंगे

रायपुर:मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 24 नवम्बर को रायपुर और जशपुर जिले के बागबहार में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री साय सवेरे 10 बजे राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित ’76वें एनसीसी डे सेलिब्रेशन 2024’ में शामिल होंगे। वे इस कार्यक्रम के बाद दोपहर 12.10 बजे रायपुर के शंकर नगर में कांशी स्पाइन हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री श्री साय 12.40 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 2 बजे जशपुर जिले के बागबहार पहुंचेंगे और वहां मिनी स्टेडियम में ’ओपन चौलेंज ट्राफी फुटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह’ में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री मिनी स्टेडियम बागबहार से अपरान्ह 3.35 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर शाम 4.55 बजे पुलिस ग्राउंड रायपुर आएंगे और वहां से कार द्वारा तीरंदाजी अकादमी, साइंस कॉलेज पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री तीरंदाजी अकादमी में 5.10 बजे ’24वीं सीनियर राज्य स्तरीय आरचरी प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम’ में शामिल होंगे।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img