रायपुर: कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने आज सड्डू स्थित छत्तीसगढ़ साइंस सेंटर का अवलोकन किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के संसाधन फन साइंस, ऑडिटोरियम इत्यादि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से सेंटर में आने वाले आगंतुकों-विद्यार्थियों की जानकारी ली। साथ ही उनके लिए यथासंभव सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा और वैज्ञानिक श्री अमित मेश्राम उपस्थित थे।

(Bureau Chief, Korba)




