रायपुर: प्रदेश के वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन मंगलवार 01 जुलाई को सबेरे 11.15 बजे उद्योग विभाग द्वारा आयोजित इंडस्ट्री डायलॉग 02 कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम मायरा रिसार्ट एण्ड कन्वेंशन सेंटर आरंग रोड रायपुर में आयोजित होगा। तत्पश्चात श्री देवांगन अपरान्ह 3.30 बजे बेमेतरा जिले के नांदघाट तहसील के अंतर्गत ग्राम कुंरा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन 02 जुलाई को दोपहर 12 बजे नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य कर्मकार कल्याण मंडल कार्यालय (बीओसी भवन) पहुंचकर बीओसी की बैठक में शामिल होंगे।

(Bureau Chief, Korba)