रायपुर: उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव 19 फरवरी को बालोद और राजनांदगांव प्रवास पर जाएंगे। वे 19 फरवरी को दोपहर दो बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल से सड़क मार्ग से बालोद के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर साढ़े तीन बजे बालोद में श्री यशवंत जैन के यहां श्रद्धांजलि बैठक में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री श्री साव शाम चार बजे बालोद से राजनांदगांव के लिए प्रस्थान करेंगे। वे शाम पांच बजे राजनांदगांव के स्टेट स्कूल ग्राउंड में स्वदेशी मेला में शामिल होंगे। वे शाम छह बजे राजनांदगांव से रायपुर के लिए रवाना होंगे। श्री साव शाम साढ़े सात बजे वापस रायपुर पहुंचेंगे।
(Bureau Chief, Korba)