रायपुर: लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा वर्ष 2026 के सफल एवं सुचारु संचालन के लिए जिला स्तर पर जिला स्तरीय संचालन समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति प्रत्येक जिले में जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में कार्य करेगी। जिला स्तरीय संचालन समिति में जिला शिक्षा अधिकारी अध्यक्ष होंगे। समिति में डाइट प्राचार्य सदस्य, सहायक संचालक कार्यालय शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव, जिला मिशन समन्वयक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, हायर सेकेण्डरी विद्यालय के प्राचार्य, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक तथा संकुल समन्वयक सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे। समिति परीक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाओं के समन्वय, निगरानी एवं क्रियान्वयन की जिम्मेदारी निभाएगी।
कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा 2026 में राज्य के समस्त शासकीय विद्यालय, अनुदान प्राप्त विद्यालय तथा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध अशासकीय गैर-अनुदान प्राप्त विद्यालयों (हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम) के विद्यार्थी अनिवार्य रूप से सम्मिलित होंगे।केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.ई.) एवं आई.सी.एस.ई. से संबद्ध गैर-अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालय इस केंद्रीकृत परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।

(Bureau Chief, Korba)



